टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान (India vs Pakistan) को चरों खाने चित्त कर डाला. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ना सिर्फ गेंदबाजी करने का समझदारी भरा फैसला किया. बल्कि इसके बाद बल्लेबाजी में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के होश उड़ा डाले. रोहित ने बल्ले से 6 छक्के उड़ाते हुए 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने सात विकेट से 192 रनों के चेज में 117 गेंद पहले ही जीत दर्ज कर डाली. इसके बाद रोहित ने पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के जन्मदिन (15 अक्टूबर) से ठीक पहले एक बयान देकर भी उनके होश उड़ा डाले.
बाबर आजम की टीम के लिए क्या कह गए रोहित ?
भारत की धमाकेदार सात विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि गेंदबाजों ने आज अच्छी तरह से गेम को सेट कर दिया था. सही मायने में हम पाकिस्तान को 280 या फिर 290 रनों तक रोकने का प्लान लेकर आए थे. लेकिन 190 रनों वाली ये पिच नहीं थी. ये सबकुछ हमारे गेंदबाजों के चलते हो सका. कप्तान के रूप में मेरा एक ही महत्वपूर्ण काम है कि उस दिन कौन सा खिलाड़ी बेहतरीन खेल रहा है. उसका पता लगान है और उसे आगे बढ़ाते रहना है.
रोहित ने आगे क्या कहा ?
रोहित ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप में उतरने से पहले हम अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते. हमें पता था कि हमें क्या करना है. बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. हम इस जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहते. यह लंबा टूर्नामेंट है. नौ लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फाइनल. हमें संतुलन बनाए रखकर आगे बढना होगा. कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है.
ये भी पढ़ें :-