IND vs PAK : पाकिस्तान की करारी हार से न्यूजीलैंड भी रो रहा, टीम इंडिया ने जीत से ऐसा क्या कर दिया?

IND vs PAK : पाकिस्तान की करारी हार से न्यूजीलैंड भी रो रहा, टीम इंडिया ने जीत से ऐसा क्या कर दिया?
केएल राहुल, हारिस रऊफ और केन विलियमसन

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से बुरी तरह हरायाटीम इंडिया अब वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. इस तरह बाबर आजम की टीम को जहां हार से तो झटका लगा. लेकिन इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम को भी बड़ा नुकसान हुआ. जिससे भारत ने डबल धमाका करते हुए अब वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल कर डाला है.

भारत टॉप पर पहुंचा 


ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के नाम दो मैचों में दो जीत से चार अंक थे. जिससे टीम इंडिया तीसरा पायदान पर काबिज थी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई. उसने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों टीमों पछाड़ते हुए टॉप पर कब्जा जमाया. भारत के नाम अब तीन मैचों में तीन जीत से 6 अंक के साथ 1.821 का नेट रन रेट हो गया है. जबकि न्यूजीलैंड के नाम तीन मैचों में तीन जीत से 6 अंक के साथ 1.604 का नेट रन रेट है. यही कारण है कि पाकिस्तान की हार से उनकी टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर काबिज है. जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर खराब -0.137 के नेट रन रेट से चौथे स्थान पर है. 

191 पर सिमटी पाकिस्तान 

 

IND vs PAK : '36 रन के कहर' और रोहित के तूफानी तेवर से 31 साल बाद भी पाकिस्तान की फूटी किस्मत, 7 विकेट से मैच जीत भारत ने लगाई हैट्रिक

IND vs PAK : हार्दिक पंड्या ने पहले गेंद पर मारी फूंक, फिर इमाम उल हक को ढेर करके किया टाटा-बाय, देखें VIDEO