भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. इस तरह बाबर आजम की टीम को जहां हार से तो झटका लगा. लेकिन इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम को भी बड़ा नुकसान हुआ. जिससे भारत ने डबल धमाका करते हुए अब वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल कर डाला है.
भारत टॉप पर पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के नाम दो मैचों में दो जीत से चार अंक थे. जिससे टीम इंडिया तीसरा पायदान पर काबिज थी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई. उसने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों टीमों पछाड़ते हुए टॉप पर कब्जा जमाया. भारत के नाम अब तीन मैचों में तीन जीत से 6 अंक के साथ 1.821 का नेट रन रेट हो गया है. जबकि न्यूजीलैंड के नाम तीन मैचों में तीन जीत से 6 अंक के साथ 1.604 का नेट रन रेट है. यही कारण है कि पाकिस्तान की हार से उनकी टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर काबिज है. जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर खराब -0.137 के नेट रन रेट से चौथे स्थान पर है.
191 पर सिमटी पाकिस्तान
मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मगर बाबर आजम जैसे ही 155 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन गए. उसके बाद पाकिस्तान के विकेटों की लाइन लग गई और उनकी पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने 30.3 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर पाकिस्तान को सात विकेट से धूल चटा डाली. भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के इतिहास में साल 1992 से लगातार 8वीं बार हराया है.
ये भी पढ़ें :-