'मेरे बारे में सोचने के लिए KKR मैनेजमेंट का शुक्रिया', झूलन गोस्‍वामी को नाइट राइडर्स ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, बनाया टीम का मेंटॉर

'मेरे बारे में सोचने के लिए KKR मैनेजमेंट का शुक्रिया',  झूलन गोस्‍वामी को नाइट राइडर्स ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, बनाया टीम का मेंटॉर
झूलन गोस्‍वामी की नाइट राइडर्स फैमिली में एंट्री

Story Highlights:

झूलन गोस्‍वामी WPL की मुंबई इंडियंस की बॉलिंग कोच हैं

आईपीएल के दौरान KKR सीईओ ने गोस्‍वामी से थी बातचीत

मुंबई इंडियंस की विमंस टीम की बॉलिंग कोच झूलन गोस्‍वामी की नाइट राइडर्स फैमिली में एंट्री हो गई है. नाइट राइडर्स ने पूर्व भारतीय दिग्‍गज गेंदबाज को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. गोस्वामी महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 से पहले त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की मेंटॉर बन गई हैं. किसी विदेशी टी20 लीग में बतौर मेंटॉर ये उनका पहला कार्यकाल होगा. साल 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने वाली तेज गेंदबाज गोस्‍वामी ने अपने दो दशक के करियर में 355 विकेट लिए. 

41 साल की गोस्‍वामी अभी विमंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की मेंटॉर और बॉलिंग कोच हैं. उन्‍होंने पिछले साल WPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तान स्टार हरफनमौला डिएंड्रा डॉटिन हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2021 में पहला सत्र जीता था. गोस्‍वामी ने KKR को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपने के लिए शुक्रिया कहा. उन्‍होंने कहा- 

इस बेहतरीन फ्रेंचाइजी से जुड़ना सम्मान की बात है. नाइट राइडर्स ने भारत और दुनिया भर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और WCPL की TKR विमंस टीम से जुड़ना खुशी की बात है. मुझे मेंटॉर के रूप में सोचने के लिए KKR मैनेजमेंट का धन्यवाद और मैं इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. TKR में मेरे शामिल होने की चर्चा वेंकी मैसूर के साथ बातचीत से शुरू हुई थी. बतौर मैनेजमेंट, जिस तरह से वे सभी का ख्याल रखते हैं, वो अद्भुत है. जब हम आईपीएल के दौरान कोलकाता में मिले तो शाहरुख खान और वेंकी सर ने जिस तरह से मेरा वेलकम किया और मुझसे बात की, उससे मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रही थी.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर...

जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम कर बठे बड़ी गलती, फैंस ने जमकर लिए मजे तो उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या है मामला ?

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?