जॉश हेजलवुड आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं हैं. वे पिता बनने वाले थे और इस वजह से उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वे पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उन्होंने अपना नाम आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए दिया था. लेकिन किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. बाद में हेजलवुड को लगा कि किसी बॉलर के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें लिया जा सकता है. लेकिन यह भी नहीं हुआ. हालांकि इस दौरान उन्होंने घर पर बॉलिंग की प्रैक्टिस जारी रखी. जॉश हेजलवुड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं.
हेजलवुड ने आईपीएल 2024 में जिस तरह के बड़े स्कोर देखे उसके बाद उन्होंने मन ही मन खुशी जताई कि वे इस बार नहीं खेल रहे. उन्होंने इंपेक्ट प्लेयर नियम की भी आलोचना की है. उनका कहना है कि इसके आने से बैटिंग ऑर्डर खत्म ही नहीं होता है. साथ ही पावरप्ले में जल्दी विकेट लेने का भी कोई मतलब नहीं रह गया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट ने हेजलवुड के हवाले से लिखा है,
ऐसा लगता है कि अब बैटिंग लाइन अप खत्म ही नहीं होता. मुझे नहीं पता कि यह अच्छा नियम है. अब आपके पास टिम डेविड सा खिलाड़ी आठवें नंबर पर होता है. कभीकभार तो नौवें नंबर तक ऐसा होता है और ऐसा लगता है कि यह कभी खत्म नहीं होनी और आपका अटैक करने का मन नहीं करता है. साथ ही पावरप्ले में विकेट लेने का कोई मतलब नहीं क्योंकि आठवें और नौवें नंबर तक बल्लेबाज हैं.
हेजलवुड ने गिनाई इंपेक्ट प्लेयर नियम की कमियां
इंपेक्ट प्लेयर आईपीएल में 2023 के सीजन से लागू हुआ. लेकिन वर्तमान सीजन में कई खिलाड़ी इसकी आलोचना कर चुके हैं. इनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल हैं. हेजलवुड भी इनसे इत्तेफाक रखते हैं. उन्होंने कहा,
यह दिलचस्प नियम है. निश्चित रूप से दर्शकों को यह पसंद आता है. हर रात 200 प्लस के स्कोर बन रहे हैं और यह बल्लेबाजों के लिए अच्छा है लेकिन इसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत है.
हेजलवुड का कैसा रहा आईपीएल करियर
हेजलवुड ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं और 35 विकेट लिए हैं. वे सबसे 2014 में मुंबई इंडियंस के जरिए इस लीग का हिस्सा बने थे. लेकिन पहला मैच खेलने का मौका 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिला. फिर 2021 में इसी टीम के साथ आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. 2022 में वे आरसीबी का हिस्सा बन गए थे.
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर KKR में कैसे निभा रहे हैं मास्टरमाइंड का रोल, LSG पर जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा - ड्रेसिंग रूम में वो हमसे...
IPL 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भड़की मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा - हमने कप्तान को...
T20 World Cup 2024 : भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी फाइनल की जंग, सौरव गांगुली ने इन दो टीमो के बताए नाम