ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची

ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Womens T20 World Cup Final) फाइनल में बिना किसी फेरबदल के ऑस्ट्रेलिया ने छठे खिताब पर कब्जा कर लिया. साउथ अफ्रीका को फाइनल में टीम ने करारी शिकस्त दी. इसके अलावा टीम की कप्तान मेग लेनिंग क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल कप्तान भी बनीं. टीम की कप्तान होने के नाते उन्होंने 5वां खिताब अपने नाम किया और रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.

 

हर फाइनल में चलता है मूनी का बल्ला


जीत के बाद टीम की ओपनिंग बैटर बेथ मूनी ने बड़ा बयान दिया है. मूनी हर फाइनल में कमाल करती हैं जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 फाइनल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 फाइनल और अब महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल. मूनी को ये अच्छे से पता होता है कि बड़े मैच में उन्होंने कैसे कमाल करना है. मूनी ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 53 गेंद पर 74 रन ठोके और टीम के स्कोर को 156 तक पहुंचा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि, अफ्रीकी टीम अंत में 19 रन से ये मुकाबला हार गई.

 

 

 

टीमें हमारे साथ न खेलें: मूनी

 

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर दी थी. वहीं आयरलैंड ने टीम को वॉर्म अप मुकाबले में हराया था. लेकिन अंत में टीम ने ये साबित कर दिया कि महिला क्रिकेट की जब बात हो तो ऑस्ट्रेलिया ही नंबर 1 है. जीत के बाद जब बेथ मूनी से रिपोर्टर्स ने पूछा कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराया जा सकता है तो इसपर मूनी ने कहा कि, बस आप सामने न आएं. काफी मुश्किल होता है. हमारे साथ न खेलें.

 

मूनी ने कहा कि, मैंने कई सारी टीमों के साथ खेला है. सबकुछ आपके भीतर होता है कि आपको क्या करना है. आप ये नहीं सोच सकते कि दूसरा क्या कर रहा है. ये जवाब देने के लिए काफी मुश्किल सवाल है. अगर मैं ढीला पड़ूंगी तो मैं मात खाऊंगी. लेकिन खेल की खासियत यही है कि ये समय के साथ तेजी से आगे बढ़ता रहता है. मैं आगे के चैलेंज  के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं.

 

मूनी ने आगे कहा कि, हमारी टीम अजेय नहीं है. क्योंकि दुनिया की बाकी सारी टीमें ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहती हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया कभी टाइटल्स जीतने से नहीं थकेगी.

 

ये भी पढ़ें:

NZ vs ENG: 26वां टेस्ट शतक जड़ केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ डाली फोटो, कैप्शन में लिखा 'छपरी', वायरल हो रही पोस्ट