9 बल्लेबाज आउट, जीत के लिए बाकी थे 72 रन, फिर 11वें नंबर का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कहर लाया, छक्का लगाकर मैच जिताया

9 बल्लेबाज आउट, जीत के लिए बाकी थे 72 रन, फिर 11वें नंबर का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कहर लाया, छक्का लगाकर मैच जिताया
केन रिचर्डसन. (Getty Images)

Highlights:

मार्श कप में क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.इस जीत के हीरो केन रिचर्डसन और गुरिंदर संधु रहे.

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में लगातार रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 8 अक्टूबर को सबसे तेज लिस्ट ए शतक और 400 प्लस स्कोर वाले मैच के बाद 9 अक्टूबर को रोमांचक टक्कर हुई. न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के मैच में आखिरी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केन रिचर्डसन ने 36 रन की नाबाद पारी खेली और क्वींसलैंड को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. उनके और गुरिंदर संधु के बीच आखिरी विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी हुई. इससे क्वींसलैंड की टीम ने 218 रन के लक्ष्य को हासिल किया. न्यू साउथ वेल्स ने पहले खेलते हुए कप्तान मोइजेस ऑनरीकेज के 82 और डेनियल ह्यूज के 59 रन की पारियों के बूते 217 रन बनाए. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने क्वींसलैंड के नौ विकेट 146 रन पर गिरा दिए थे. लेकिन संधु-रिचर्डसन ने जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वींसलैंड ने कप्तान उस्मान ख्वाजा का विकेट सबसे पहले गंवाया. वे 12 रन बनाने के बाद पांचवें ओवर में बेन ड्वारशिष की गेंद पर आउट हो गए. बेन मेक्डरमॉट ने 25 रन बनाए तो मैट रेनशॉ 13 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन सेम हेजलेट के 58 रन के बूते टीम 85 रन तक पहुंच गई. लगातार दो गेंद में रेनशॉ और मैक्स ब्रायंट के आउट हो के बाद क्वींसलैंड दबाव में आ गया. जैक एडवर्ड्स ने फिर लॉअर ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. 

 

संधु-रिचर्डसन ने किया कमाल

 

इससे क्वींसलैंड हार की कगार पर आ गया. ऐसे समय में संधु और रिचर्डसन ने हाथ मिलाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई. संधु ने 45 गेंद में छह चौकों से 46 रन के पारी खेली. रिचर्डसन ने 34 गेंद में पांच चौके व दो छक्के लगाते हुए 36 रन बनाए. उन्होंने सिक्स लगाकर मैच खत्म किया. न्यू साउथ वेल्स की ओर से एडवर्ड्स को चार तो जैक निस्बत को तीन विकेट मिले.

 

न्यू साउथ वेल्स की बैटिंग में क्या हुआ

 

इससे पहले गेंदबाजों के अच्छे खेल के चलते न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज भी पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाए. उसने पहले दो विकेट संधु की गेंदों पर चार के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन ह्यूजस और ऑनरीकेज के बीच126 रन की साझेदारी हुई जिससे टीम शुरुआती झटकों से उबर गई. लेकिन ह्यूजस के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज बड़े रन नहीं जुटा सके. कप्तान ऑनरीकेज ने 84 गेंद का सामना किया और सात चौकों व चार छक्कों से 82 रन की पारी खेली. निचले क्रम में क्रिस ग्रीन (20) और ड्वारशिष (27) के चलते टीम 200 के पार गई. क्वींसलैंड की ओर से लियम गुथ्री ने तीन तो संधु, जैक विल्डरमुथ और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

नेदरलैंड्स की टीम में 'पंजाब का लाल', 152 रन ठोकने वाले को डाले लगातार 2 मेडन ओवर, निकोलस पूरन का दुश्मन है ये जांबाज
IND vs AUS: रोहित शर्मा की गलती ने रवींद्र जडेजा को किया निराश, डगआउट में बैठे मोहम्मद शमी का भी झुका सिर, VIDEO
शुभमन गिल चेन्नई में ही रुके, टीम इंडिया के साथ नहीं आए दिल्ली, क्या अफगानिस्तान से खेल पाएंगे?