क्रिकेट तो पता भी नहीं था जब धोनी को...गुजरात के खिलाफ बल्ले से धमाका करने वालीं किरन नवगिरे का पुराना VIDEO हुआ वायरल

क्रिकेट तो पता भी नहीं था जब धोनी को...गुजरात के खिलाफ बल्ले से धमाका करने वालीं किरन नवगिरे का पुराना VIDEO हुआ वायरल

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले एडिशन में अब तक 3 मुकाबले हो चुके हैं और तीनों ही बेहद हाई वोल्टेज रहे हैं. दूसरे दिन टूर्नामेंट के दोनों मुकाबले रोमांचक मोड़ पर खत्म हुए जहां अंतिम ओवर तक खेल गया. दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) की टीम ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया. मैच की हीरो किरन नवगिरे (Kiran Navgire) रहीं जिन्होंने वॉरियर्ज के लिए स्टेज सेट किया और 50 रन ठोके. टीम ने अपने शुरुआती तीनों विकेट जल्द ही गंवा दिए थे. लेकिन जब नवगिरे बल्लेबाजी के लिए आईं तो कैमरे की नजर उनके बल्ले पर ही थी. क्योंकि उनके बल्ले पर MSD 07 लिखा हुआ था. और बैट पर किसी भी स्पॉन्सर का नाम नहीं था.

 

धोनी को फॉलो कर रही थी तब क्रिकेट नहीं जानती थी: नवगिरे


ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किरन एमएस धोनी को अपना आइडल मानती हैं. नागालैंड की बैटर का अब पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को लेकर काफी बात की है. इस वीडियो में नवगिरे ने कहा कि, जब मैं धोनी सर को फॉलो कर रही थी तब मुझे क्रिकेट का तो पता भी नहीं था. मुझे वर्ल्ड कप 2011 के बारे में भी पता नहीं था कि ये भारत में हो रहा है और टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेल रही है.

 

 

 

वर्ल्ड कप फाइनल देखा था


नवगिरे ने आगे कहा कि, मैं उस दौरान बच्ची थी और मुझे इस गेम के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. उस दौरान घर पर भी इस मुकाबले को देखा जा रहा था. मैंने अपने भाई से इसके बारे में पूछा और फिर उन्होंने बताया कि, ये वर्ल्ड कप फाइनल है जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इसके आगे नवगिरे ने कहा कि, जिस तरह धोनी खेलते हैं और छक्के मारकर मैच को खत्म करते हैं. मुझे उनका ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद है.

 

नवगिर ने बताया कि वो भी धोनी की तरह ही छक्के मारना चाहती हैं. अगर मैं बल्लेबाजी कर रही हूं तब पारी के दौरान छक्के मारने से मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिलता है. और तब मुझे लगता है कि मैं अच्छे रन बनाऊंगी. इसलिए धोनी सर बेस्ट हैं. बता दें कि यूपी ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया. नवगिरे ने 43 गेंद पर 53 रन ठोके. लेकिन असली कमाल ग्रेस हैरिस ने किया. ग्रेस ने 36 गेंद पर 59 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, बुमराह के बाद यह तूफानी खिलाड़ी चोटिल, खेलना मुश्किल

INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट देखने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ जाएंगे मोदी, स्टेडियम का कुछ हिस्सा होगा ब्लॉक