IPL 2024 Final: अभिषेक शर्मा को सता रही इस चीज की कमी, आईपीएल फाइनल से पहले मांगी CSK के फैंस से मदद

IPL 2024 Final: अभिषेक शर्मा को सता रही इस चीज की कमी, आईपीएल फाइनल से पहले मांगी CSK के फैंस से मदद
अभिषेक शर्मा ने चेन्‍नई के फैंस से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सपोर्ट मांगा है

Story Highlights:

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनलIPL Final 2024: आईपीएल फाइनल से पहले अभिषेक शर्मा ने मांगी मदद

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच के 26 मई को चेन्‍नई में आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता ने पहले क्‍वालिफायर में हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में एंट्री की थी. जबकि हैदराबाद ने इसके बाद एलिमिनेटर की विजेता राजस्‍थान रॉयल्‍स को दूसरे क्‍वालिफायर में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. 

इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले हैदराबाद के स्‍टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के फैंस से मदद मांगी है. अभिषेक के दम पर ही हैदराबाद फाइनल तक पहुंची. इस फाइनल से पहले अभिषेक को एक चीज की कमी सता रही है, जिसके लिए उन्‍होंने सीएसके के फैंस से मदद मांगी है. 

 

मैं जानता हूं कि यहां चेन्‍न्‍ई की जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है. मैं चेन्‍नई के सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो फाइनल के लिए आए और हमें सपोर्ट करें.

 

अभिषेक का दूसरे क्‍वालिफायर में कमाल

 

हैदराबाद की टीम ने 2016 में एकमात्र खिताब जीता था और पिछले छह सालों से टीम फाइनल में नहीं पहुंची. हैदराबाद ने दूसरे क्‍वालिफायर में राजस्‍थान को 36 रन से हराया. इस अहम मुकाबले में अभिषेक भले ही बल्‍ले से ना चल पाए, मगर गेंदबाजी में उन्‍होंने कमाल कर दिया. हैदराबाद के दिए 176 रन के टारगेट के जवाब में राजस्‍थान की टीम 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई और 36 रन से मुकाबला गंवा दिया. अभिषेक ने  राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर का शिकार किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत में वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का घर में क्‍यों नहीं हुआ भव्‍य स्‍वागत? पैट कमिंस ने 188 दिन बाद बताई वजह

Exclusive:टी20 वर्ल्‍ड कप पर ऑस्‍ट्रेलिया की दावेदारी को लेकर पैट कमिंस का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं लगता कि हम...

Exclusive | World Cup 2023 और WTC में कौन सी ट्रॉफी जीत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए है बेहद ख़ास, अब किया बड़ा खुलासा