आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइ़डर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेल रही हैं. क्वालिफायर एक के टॉस के वक्त एक दिलचस्प घटना हुई जिसने कोलकाता और हैदराबाद दोनों टीमों की मौज करा दी. टॉस का सिक्का हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के पक्ष में गिरा और उन्होंने बैटिंग करना चुना. जब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि वे टॉस जीतने पर क्या करते तो उन्होंने तपाक से कहा कि उन्हें बॉलिंग करके खुशी होगी. इस तरह से टॉस ने दोनों ही कप्तानों को मर्जी का काम किया.
कमिंस ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग चुनी और कहा कि उनकी टीम ने कुछ सीजन से फाइनल नहीं खेला है. इसलिए खिलाड़ी उत्साहित हैं. अय्यर ने टॉस हारने पर कहा कि वे बॉलिंग पसंद करेंगे. यह पिच दोनों तरह की मिट्टी को मिलाकर तैयार की गई है. देखते हैं कि यह कैसे खेलती है. केकेआर और हैदराबाद के बीच लीग स्टेज में एक मुकाबला खेला गया जिसमें अय्यर की टीम करीबी मुकाबले में चार रन से विजयी रही थी. तब कोलकाता ने पहले बैटिंग की थी. कोलकाता और हैदराबाद दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप- 2 टीमों में रहे. इस तरह इन्हें पहला क्वालिफायर खेलने का मौका मिला है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफॉर्ड.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
इंपैक्ट प्लेयर्स: उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup Record: 17 साल पहले श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, अब तक कोई टीम नहीं तोड़ पाई
IPL की जंग के बीच पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क एक दूसरे से नहीं कर रहे बातचीत, गेंदबाज बोला- सबकुछ...
पाकिस्तान T20 World Cup का सूखा खत्म करने को चलेगा नई चाल! दो बार के वर्ल्ड कप विजेता को बनाएगा मेंटॉर