केएल राहुल (KL Rahul 4000 IPL Runs) आईपीएल इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 105 पारियों में ही 4000 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा. केएल राहुल ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 112 पारियों में 4000 आईपीएल रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने 114, विराट कोहली ने 128 और एबी डिविलियर्स ने 131 पारियों में 4000 आईपीएल रन बनाए थे. ऐसे में केएल राहुल का नाम इन सब दिग्गजों से ऊपर लिखा गया है. केएल राहुल ने इस दौरान कप्तान के तौर पर 2000 रन भी पूरे किए. इससे वे पारियों के लिहाज से सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए.
राहुल की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में होती है. वे अभी तक इस टूर्नामेंट में 33 अर्धशतक और चार शतक लगा चुके हैं. साल 2018 के बाद से तो आईपीएल में वे लगातार रन बरसा रहे हैं. तब से वे लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप तीन में रह रहे हैं. 2020 में तो उन्होंने सर्वाधिक रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. पिछले पांच सीजन में केवल एक बार को छोड़कर उन्होंने हर बार आईपीएल में छह सौ से ज्यादा रन बनाए हैं. यही वजह है कि वे तेजी से रनों की लिस्ट में ऊपर चढ़ते जा रहे हैं.
राहुल कब से खेल रहे आईपीएल?
राहुल ने आईपीएल में अपना आगाज 2013 में आरसीबी के साथ किया था. बाद में वे सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स टीमों के साथ भी रहे हैं. लखनऊ की कप्तानी से पहले उन्होंने पंजाब का नेतृत्व भी किया है. 2013 से 2015 के बीच राहुल का प्रदर्शन फीका रहा था और इन तीन सीजन में वे एक फिफ्टी तक नहीं बना सके थे. 2016 में उन्होंने पहली बार अर्धशतक लगाया था और कुल 397 रन बनाए थे. मगर 2017 का आईपीएल नहीं खेल पाए क्योंकि वे चोटिल हो गए थे.
इससे लगने लगा था कि यह खिलाड़ी आईपीएल में शायद ही कमाल कर पाए मगर 2018 में पंजाब में आते ही उनका खेल पूरी तरह बदल गया. उस साल उन्होंने छह अर्धशतक उड़ाए और 659 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने 14 गेंद में 50 रन उड़ाए और सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. तब से वे आईपीएल के सबसे धमाकेदार बल्लेबाजों में से एक हैं. पिछले कुछ समय में उनकी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे हैं मगर राहुल इससे बेफ्रिक हैं.
ये भी पढ़ें
Harpreet Bhatia IPL Record: आईपीएल में 11 साल बाद खेलने उतरा 31 साल का खिलाड़ी, पंजाब ने तूफानी शुरुआत के लिए लगाया दांव
RCB vs DC मैच के बाद विराट कोहली-सौरव गांगुली के नहीं मिले हाथ, एकदूसरे से बचकर निकले, देखिए वीडियो
RCBvsDC: बल्लेबाजों ने किया दिल्ली कैपिटल्स का बंटाधार, लगातार 5वां मैच गंवाया, आरसीबी बड़े आराम से जीता