KL Rahul: केएल राहुल का World Cup 2023 की टीम इंडिया में कैसे होगा सेलेक्शन? इन मैचों से होगा फैसला

KL Rahul: केएल राहुल का World Cup 2023 की टीम इंडिया में कैसे होगा सेलेक्शन? इन मैचों से होगा फैसला

KL Rahul Selection for World Cup 2023: केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल होंगे या नहीं, यह सवाल अभी काफी गर्म है. वे पैर की चोट से जूझने के बाद अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर कर रहे हैं. केएल राहुल का भारत की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में सेलेक्शन (India Sqaud For World Cup 2023) को लेकर संशय अगले पांच-छह दिन में खत्म हो जाएगा. वे बेंगलुरु में एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेंगे. इसमें वे किस तरह से खेलते हैं उससे सेलेक्टर्स को फैसला लेने में आसानी होगी. वे अभी तक पूरी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में सेलेक्शन से पहले राहुल को दो-तीन मैच खिलाए जा सकते हैं. इन प्रैक्टिस मैचों से ही पता चलेगा कि क्या राहुल वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे या नहीं. इससे पहले होने वाले एशिया कप के लिए भी उनका चयन हाल-फिलहाल मुश्किल लग रहा है.

 

बीसीसीआई राहुल को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं चाहती है. पहले भी ऐसा देखा गया है जब पूरी तरह फिट हुए बिना ही सेलेक्शन किया गया जो भारत को बाद में महंगा पड़ा और बोर्ड को जगहंसाई झेलनी पड़ी. साल 2022 में जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुना गया और इसमें उनकी चोट गंभीर हो गई. उन्हें जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया मगर तब भी वे पूरी तरह फिट नहीं थे. इस वजह से उन्हें खेले बिना ही बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी.

 

राहुल पर रहेगी दोहरी जिम्मेदारी

 

केएल राहुल वनडे में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाने के साथ ही विकेटकीपर भी होंगे. ऐसे में उनका वर्कलोड ज्यादा रहेगा. पिछले दिनों उनके बैटिंग और कीपिंग करने के वीडियो सामने आए थे. उन्हें देखने पर लग रहा था कि राहुल वापसी के करीब हैं. लेकिन उन्हें एनसीए ने क्लीयर नहीं किया था. भारत को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में राहुल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने से पहले इनके लिए चुना जाएगा. एशिया कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया के ऐलान का अनुमान है. फिर लगभग यही टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.

 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी हाल ही में चोट से उबर कर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए हैं. इन दोनों को आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. इन दोनों ने सेलेक्शन से पहले कुछ मुकाबले खेले थे और उनके जरिए फिटनेस साबित की थी. इस बीच श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप सेलेक्शन तक शायद ही फिट हो पाएं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे. उनकी पीठ में दिक्कत थी जिसके चलते उन्होंने सर्जरी कराई थी.

 

ये भी पढ़ें

20 में से 19 गेंद खाली, एक रन पर 3 विकेट, बाएं हाथ की पेस मशीन ने मचाई तबाही, अब खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट!
Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल