भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के धाकड़ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Injury Update) को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से बाहर रखा गया है. इस तरह जैसे ही कुलदीप यादव को बाहर किया गया. सभी फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर अच्छी गेंदबाजी करने वाले कुलदीप क्यों बाहर हुए. इसका जवाब अगले ही पल कप्तान हार्दिक पंड्या ने देकर तूल पकड़ते मामले को शांत कर डाला.
हार्दिक ने बताई वजह
भारत के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाले हार्दिक पंड्या ने कहा कि हमें मजबूरन अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करना पड़ रहा है. जिसमें कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा है. क्योंकि बीते दिन नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप के हाथ में चोट आ गई थी. यही कारण है कि वह इस मैच के लिए फिट नहीं हो सके. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्द ही फिट हो जाएंगे. कुलदीप की जगह हमने टीम में रवि बिश्नोई को शामिल किया है.
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस हारने के बाद बताया कि उन्होंने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज की टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को चार रन से हराया था. जिसके बाद अब टीम इंडिया जहां दूसरे टी20 मैच से वापसी करना चाहेगी. जबकि कैरेबियाई टीम अपनी बढ़त को मजबूत बनाना चाहेगी.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
ये भी पढ़ें :-