धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा...

धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा...
कुमार कुशाग्र और महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में अनजान खिलाड़ी पर बरसे करोड़ों

दिल्ली कैपिटल्स ने कुमार कुशाग्र पर बरसाए 7.40 करोड़

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर जहां तिजोरी खोलकर रकम लुटाई गई. वहीं भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिलने वाली करोड़ों की रकम ने भी सभी हैरानी में डाल दिया. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को अपनी टीम में शामिल करने की ठान ली. जिसके चलते 20 लाख के बेस प्राइस वाले कुशाग्र को दिल्ली ने नीलामी में बोली के दौरान सात करोड़ 20 लाख की मोटी रकम देकर टीम से जोड़ा. अब दिल्ली में शामिल होने वाले कुमार कुशाग्र के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा जब ट्रायल देने गया था. तभी गांगुली ने वादा किया था कि अगर 10 करोड़ तक भी बोली गई तो कुशाग्र को हम ही खरीदेंगे.

 

कुशाग्र से इम्प्रेस हुए गांगुली

 

दरअसल, आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले झारखंड से आने वाले कुमार कुशाग्र कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स के लगने वाले कैंप में ट्रायल देने गए थे. इस दौरान कुशाग्र के छक्के जड़ने की कला और उनकी विकेटकीलिंग स्किल्स से सौरव गांगुली काफी प्रभावित हुए. जिसके बारे में उनके पिता शशिकांत ने खुलासा किया.

 

पिता ने क्या कहा ?


इनकमटैक्स में काम करने वाले कुशाग्र के पिता शशिकांत ने बताया कि मेरे बेटे को बैटिंग को ट्रायल में देखकर गांगुली काफी प्रभावित हुए और उसके बाद उसकी विकेटकीपिंग में बेल्स उड़ाने की तेजी देखकर, उन्हें मेरे बेटे में महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आई. जिसके बाद गांगुली ने मेरे बेटे से कहा था कि वह नीलामी में उनके लिए 10 करोड़ तक की रकम तक जा सकते हैं. हालांकि इसके बावजूद मुझे लग रहा था कि मेरा बेटा 20 लाख के बेस प्राइस में ही शामिल हो जाए, यही बहुत है. लेकिन इतनी अधिक रकम मिलने की उम्मीद नहीं थी.

 

कुशाग्र का प्रदर्शन 


19 साल के कुशाग्र का नाम जब आईपीएल नीलामी में आया तो दिल्ली कैपिटल्स के साथ बिड वार में गुजरात की फ्रेंचाइजी भी मैदान में आ गई. जिससे कुशाग्र की रकम बढ़ती चली गई और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सात करोड़ 20 लाख की रकम से अपने साथ जोड़ लिया. कुशाग्र ने झारखंड के लिए रणजी मैच में 266 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 250 से अधिक रनों की पारी 18 साल की उम्र में खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे. कुशाग्र अभी तक झारखंड के लिए 11 टी20 मैचों में 140 रन, 23 लिस्ट ए मैचों में 700 जबकि 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 868 रन बना चुके हैं. अब देखना होगा कि कुशाग्र अपनी मोटी रकम का दिल्ली कैपिटल्स को कैसे पैसा वसूल कराते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

4 दिन में ठोके 2 T20I शतक फिर भी IPL Auction में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, निराश खिलाड़ी बोला- मैं कंफ्यूज हूं कि...

IPL में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, धोनी की तरह करता है विस्फोटक बल्लेबाजी, जानें कौन हैं गुजरात में 3.60 करोड़ में शामिल होने वाले रॉबिन मिंज
IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से क्यों हटाया? सामने आई मामले की पूरी कहानी