इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) में सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए. नया इतिहास बना और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट इतिहास के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. मिनी नीलामी ऑस्ट्रेलिया के दो क्रिकेटर के नाम हुई. मिचेल स्टार्क जहां सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वहीं पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. दोनों ने 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया. इस तरह भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी धमाका किया. इसी में एक नाम रॉबिन मिंज का था. रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बनेंगे. झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस की टीम ने 3.6 करोड़ रुपए में खरीदा.
रॉबिन झारखंड के गुमला से आते हैं. न्यूज18 को दिए गए इंटरव्यू में रॉबिन ने कहा कि वो 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट उनको काफी ज्यादा पसंद है और इसकी पहचान उनके पिता ने की. उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड का काम करते हैं.
मिंज ने बताया कि 10वीं पास करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अपना पहला लक्ष्य बना लिया. इससे पहले वो जुलाई में मुंबई इंडियंस के यूके टूर का हिस्सा बनने वाले थे. अब तक इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं हुआ है. लेकिन वो अफने राज्य की कप्तानी अंडर 19 और अंडर 25 में कर चुके हैं.
दे चुके हैं कई आईपीएल टीमों के ट्रायल्स
फिलहाल मिंज सोनेट क्रिकेट क्लब के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं जो नमकुम में है. बता दें कि रॉबिन दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रायल्स भी दे चुके हैं. वहीं उन्होंने साल 2023 में दिल्ली के भी ट्रायल्स दिए थे लेकिन उस दौरान की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था.
धोनी को मानते हैं आदर्श
मिंज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. उन्हें धोनी की विकेटकीपिंग स्किल्स काफी ज्यादा पसंद आती है. युवा क्रिकेटर धोनी की सोच और उनकी प्लानिंग से भी काफी ज्यादा प्रभावित है.
ये भी पढ़ें:
IPL Auction में पंजाब किंग्स ने खरीदा गलत खिलाड़ी, वापस करने लगे तो मुंह की खाई, देखिए Video
WI vs ENG: फिल सॉल्ट का लगातार दूसरा टी20 शतक बना वेस्टइंडीज के लिए काल, अकेले लड़े रसेल फिर भी 75 रन से हारी टीम, 2-2 की बराबरी पर सीरीज
BAN vs NZ: बांग्लादेश के बल्लेबाज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास लेकिन नहीं मिल पाई जीत