बांग्लादेश के लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक ठोक दिया. उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर चौथी बार टेस्ट में सैकड़ा लगाया. लिटन दास जब बैटिंग को उतरे तब उनकी टीम गहरे संकट में थी. पांच विकेट केवल 26 रन पर गिर चुके थे और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा था. ऐसे समय में लिटन ने मेहिदी हसन मिराज के साथ मिलकर पलटवार किया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. मिराज ने 78 रन की पारी खेली. लिटन ने 171 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने अबरार अहमद की गेंद को चौके के लिए भेजकर यह उपलब्धि हासिल की.
लिटन दास ने इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टीम का स्कोर 50 से कम होने के बीच टॉप-पांच से बाहर बैटिंग करते हुए तीन बार शतक लगाया है. 147 साल के टेस्ट इतिहास में उनके अलावा और कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. रावलपिंडी टेस्ट से पहले लिटन ने 2021 में चट्टोग्राम टेस्ट में पाकिस्तान, 2022 में मीरपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया था. चट्टोग्राम टेस्ट में जब उन्होंने शतक लगाया तब बांग्लादेश ने 49 पर चार विकेट खो दिए. मीरपुर में 24 रन पर आधी टीम आउट हो चुकी थी तब उन्होंने शतक लगाया था.
लिटन दास ने कब-कब लगाए टेस्ट शतक
लिटन ने जो चार टेस्ट शतक लगाए हैं उनमें से दो पाकिस्तान, एक श्रीलंका और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है. उनके दो शतक घर में बने हैं जबकि दो बाहर. उन्होंने एक बार एशिया से बाहर जाकर शतक लगाया है यह कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मोंगनुई में 2022 में किया था. 2021 से लिटन टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वे 46 से ऊपर की औसत से इस अवधि में 1741 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें