आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 10वें मुकाबले में जाकर एक ऐसा काम हुआ जो पहले नौ मैचों में देखने को नहीं मिला. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने साहस दिखाया और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला किया. इसके साथ ही टूर्नामेंट में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनने का रिवाज़ टूट गया. इससे पहले के नौ मैचों में जिस भी टीम के कप्तान ने टॉस जीता उसने बॉलिंग करना ही पसंद किया. भारत में अक्सर शाम के समय में ओस गिरती है. इसी वजह से शाम और रात के मुकाबलों में टॉस जीतने पर कप्तान बॉलिंग करना चुनते हैं.
आईपीएल 2023 में लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले खेले गए नौ मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीमें तीन ही बार विजेता बन पाई. इनमें से दो बार गुजरात टाइटंस ने पहले बॉलिंग करते हुए मैच जीता तो एक बार आरसीबी को कामयाबी मिली. बाकी छह मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों को मुंह की खानी पड़ी. ऐसे में पहले बॉलिंग करने का फैसला सही साबित नहीं हो रहा है. शायद यही वजह रही कि हैदराबाद के कप्तान ने लीक से हटकर फैसला लिया.
मार्करम ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि लखनऊ के मैदान का पिच सूखा लग रहा है. ऐसे में यहां बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है. वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि पिछले मैच में भी यहां की पिच बड़े स्कोर लायक नहीं लग रही थी.
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी का वर्ल्ड कप जिताने वाला सिक्स जिन कुर्सियों पर गिरा वो हुईं अमर, Video में देखिए कैसे मिला खास सम्मान
IPL 2023: पोलार्ड ने मुंबई के बल्लेबाजों में फूंका जोश, चेन्नई के खिलाफ एकजुट होकर रन कूटने का किया आह्वान
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! 2 मैच हारने के बाद यह सूरमा छोड़ रहा साथ, शादी के लिए जा रहा घर