Mahmudullah hat-tricks: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक ली. यह हैट्रिक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पूरी की. इस हैट्रिक में उन्होंने तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह और मेंहदी हसन को अपना शिकार बनाया. लेकिन इन 3 बल्लेबाजों में से सबसे ज्यादा चर्चा महमूदुल्लाह की हो रही है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए. महमूदुल्लाह के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने सबसे ज्यादा बार हैट्रिक के मामले में पवेलियन का रास्ता नापा है. महमूदुल्लाह रियाद के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में आधा दर्जन बार ऐसा हो चुका है.
6 बार हैट्रिक में शिकार बने महमूदुल्लाह
बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6 बार हैट्रिक के दौरान गेंदबाज का शिकार बन चुके हैं. सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में वह 3 बार इस तरह से पवेलियन वापस लौट चुके हैं. इतना ही नहीं वह 2 बार वनडे और एक बार टेस्ट क्रिकेट में भी गेंदबाज की हैट्रिक का शिकार बन चुके हैं. महमूदुल्लाह के साथ-साथ बांग्लादेश टीम के नाम भी एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 7वां मौका था जब बांग्लादेशी टीम के खिलाफ किसी ने हैट्रिक ली हो.
पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर सबसे पहले महमूदुल्लाह को आउट किया, फिर आखिरी गेंद पर मेहदी हसन को पवेलियन भेजा इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने तौहीद हृदोय को चलता कर हैट्रिक पूरी की.
बता दें कि इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन भी बना लिए थे. लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा. काफी इंतजार के बाद जब मैच फिर से शुरू नहीं हुआ तो डकवर्थ लुइस के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :-