क्रिकेट के मैदान में दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अब बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट करना एक चलन सा बन गया है. जिस पर अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने एक बड़ा बदलाव किया है. एमसीसी ने कहा कि नॉन स्ट्राइक छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करने के सन्दर्भ में एक अस्पष्टता थी. जिसके चलते वह इस नियम के शब्द में बड़ा बदलाव कर रहे थे.
जैम्पा ने क्या किया था ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा द्वारा कुछ दिन पहले ही एक घटना घटी थी. इसमें जैम्पा मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को मांकड़ यानि नॉन स्ट्रीक एंड पर रन आउट करने की कोशिश की. जैम्पा अपने गेंदबाजी एक्शन को कम्प्लीट करने ही वाले थे कि वह रुक गए और उन्होंने रोजर्स को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट करके अंपायर से अपील कर डाली. इस पर अंपायर को संदेह हुआ और उन्होंने टीवी अंपायर के पास फैसला भेज दिया.
नॉट आउट रहा बल्लेबाज
इस तरह टीवी अंपायर ने देखा कि जैम्पा जब गेंदबाजी कर रहे थे. तभी रन आउट करने से पहले उनकी गेंदबाजी आर्म वर्टिकली काफी आगे जा चुकी थी. जिसके बाद वह रुके और उन्होंने रन आउट किया. इस तरह जैम्पा की आर्म काफी आगे जाने के चलते रोजर्स को नॉट आउट दिया गया. जबकि जैम्पा को इस हरकत के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.