CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया

CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया

TKR vs BR, CPL 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के नाबाद शतक के बाद वकार सलामखिल (Waqar Salamkheil) के चार और आंद्रे रसेल के तीन विकेटों के बूते ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने बारबडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को 133 रन की करारी शिकस्त दी. गप्टिल के 58 गेंद में एक चौके व नौ छक्कों से 100 रन की पारी से पहले खेलते हुए नाइट राइडर्स ने पांच विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में रॉयल्स की पारी 61 रन पर ही समाप्त हो गई. अफगानिस्तान से आने वाले वकार ने महज 14 रन पर चार शिकार किए तो रसेल ने 13 रन देकर तीन चटकाए. रॉयल्स की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए. रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की कप्तानी वाली टीम की यह चार मैचों में तीसरी हार है जबकि काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी में खेल रहे नाइट राइडर्स ने चार मैच में दूसरी जीत दर्ज की.

 

पहले बैटिंग करते हुए नाइट राइडर्स की पारी के हीरो गप्टिल ही रहे. जिन्होंने आधे से ज्यादा रन अकेले बनाए. उन्होंने शुरुआत में सावधानी बरती और 50 रन का आंकड़ा 40 गेंद में पूरा किया लेकिन अर्धशतक के बाद धूम मचा दी. अगले 50 रन उन्होंने केवल 18 गेंद में कूट दिए. उन्होंने आखिरी ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया जिससे टी20 क्रिकेट में अब उनके नाम छह शतक हो गए. अनके अलावा पोलार्ड ने भी तेजी से रन जुटाए और 32 गेंद में एक चौके व चार छक्कों से 46 रन की पारी खेली. गप्टिल और पोलार्ड के बीच तीसरे विकेट के लिए 108 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई.  निकोलस पूरन (6), आंद्रे रसेल (5) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. रॉयल्स की ओर से होल्डर को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले.

 

 

रॉयल्स के बल्लेबाजों का सरेंडर

 

बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ने कमाल किया. रसेल ने पहली चार गेंद में ही रहकीम कॉर्नवाल (0) और काइल मेयर्स (0) को रवाना कर दिया. इसके बाद भी हालत नहीं सुधरी और लॉरी इवांस (5), एलिक एथेनाज (2) जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. होल्डर 14 तो पॉवेल ने 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तो महज औपचारिकता ही बची थी. चाइनामैन बॉलर वकार ने टी20 करियर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगाया और 12.1 ओवर में रॉयल्स की टीम ऑलआउट हो गई. केवल तीन बल्लेबाज रॉयल्स की ओर से दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

 

 

इस मुकाबले में नाइट राइडर्स की ओर से कुल 15 छक्के लगे और चौके केवल छह आए. वहीं रॉयल्स के बल्लेबाज तीन छक्के और दो चौके लगा पाए.
 

ये भी पढ़ें

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के रनों के पहाड़ तले दबा साउथ अफ्रीका, मिचेल मार्श-टिम डेविड की धमाचौकड़ी के बाद 'भारतीय' खिलाड़ी ने बरपाया कहर

Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर मंडराया बड़ा खतरा, फैंस को लग सकता है चूना
PAK vs NEP : बाबर आजम और इफ्तिखार के शतकों से पाकिस्तान ने एशिया कप में जीत से किया आगाज, नेपाल को 238 रनों से रौंदा