आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं. यह मैच वानखेडे स्टेडियम में है. इसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे सितारे नहीं खेल रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर, रोमारियो शेफर्ड और डेवाल्ड ब्रेविस टीम में आए हैं. रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग के लिए आएंगे. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बदलाव किए हैं. क्विंटन डिकॉक की जगह देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है तो मैट हेनरी की वापसी हुई है.
मुंबई और लखनऊ दोनों के लिए आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस खत्म हो चुकी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम सबसे पहले इस रेस से बाहर हुई थी. वह अभी तक 13 मैचों में चार ही मुकाबले जीत सकी है. लखनऊ को 13 मैच में छह जीत मिली है. उसके 12 अंक है. ऐसे में दोनों ही टीमें आखिरी में जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगी.
MI vs LSG हेड टू हेड
मुंबई और लखनऊ के बीच आईपीएल में अभी तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से चार लखनऊ ने जीते हैं. केवल एक मुकाबला ही मुंबई के नाम रहा है. आईपीएल 2024 में जब इन दोनों टीमों का मैच हुआ था तब लखनऊ ने चार विकेट से मुंबई को हराया था. उस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को हराने में अहम भूमिका निभाई थी.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नेहाल वढ़ेरा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, अंशुल कंबोज, नुवान थुसारा.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: रोहित शर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, अरशद खान, मेट हेनरी, मोहसिन खान.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: नवीन उल हक, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, के गौतम.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 के बाद क्या CSK की कप्तानी खो देंगे ऋतुराज गायकवाड़? भारतीय क्रिकेटर ने खोला राज, बताया जडेजा कनेक्शन
जय शाह ने हार्दिक पंड्या समेत इन सात हिंदुस्तानियों को बताया पसंदीदा क्रिकेटर, फेवरेट आईपीएल टीम पर दिया यह जवाब
T20 WC 2024: 'पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही सीनियर खिलाड़ियों को छोड़ देनी चाहिए थी टीम', रिंकू- गिल को लेकर पूर्व वर्ल्ड कप विजेता हुआ नाराज