MI vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या कुछ ख़ास नहीं कर सके. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई को 11 मैचों में आठ हार का सामना करना पड़ा तो अब उनकी टीम आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हार्दिक पंड्या जब 12वें मैच में मैदान पर आए तो उन्होंने अपने फैंस को एक स्पेशल मैसेज दिया.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
हार्दिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू वानखेड़े के मैदान पर कहा,
गेंद और बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके पंड्या
हार्दिक पंड्या की बात करें तो इस सीजन सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि फैंस की बदसलूकी को भी हार्दिक ने झेला और उनको कभी पलटकर जवाब नहीं दिया. इसके बावजूद जब हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आगे नहीं ले जा सके तो उन्होंने फैंस के लिए खेलने की बात कह डाली. हार्दिक अभी तक मुंबई के लिए 11 मैचों में 198 रन बना चुके हैं जबकि उनके खाते में सिर्फ आठ ही विकेट आए हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 की नीलामी से पहले रोहित शर्मा को पूर्व विकेटकीपर ने चेताया, कहा - मुंबई के लिए आपको…