IPL 2025 Auction : आईपीएल 2024 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ख़ास नहीं गया और उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में कुछ ख़ास नहीं सके. जबकि मुंबई के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी एक शतक जड़ने के अलावा अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को चेतावनी देते हुए अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2025 ऑक्शन को लेकर कहा कि उन्हें अब इंटेंट दिखाना होगा.
रोहित टीम के मेन प्लेयर हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन के बारे में भी सोचना चाहिए. मुंबई भले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन आप एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और आप अपने गौरव के लिए भी खेल रहे हैं. आप जब मैदान पर जाते हैं तो अपना बेस्ट देना चाहते हैं. रोहित को बताना होगा कि मैं अभी हूं. रोहित शर्मा बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है.
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने आगे कहा,
फीकी पड़ी रोहित के बल्ले की चमक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के सीजन में 11 मैचों में 326 रन बनाए हैं. इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. अगर शतक को हटा दें, तो शर्मा ने 10 पारियों में 221 रन ही बनाए हैं. यह दर्शाता है कि रोहित के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई है. हालांकि शर्मा ने 154 के स्ट्राइक रेट से रन जरुर बनाए हैं. पिछली 4 पारियों में रोहित ने 11, 4, 8, 6 रनों की पारियां ही खेल सके हैं.
ये भी पढ़ें :-