मुंबई इंडियंस ने लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव के दूसरे आईपीएल शतक के बूते उसे यह जीत मिली. इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी जबरदस्त बॉलिंग करते हुए तीन विकेट चटकाए. मुंबई को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर 16 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यह मुंबई की इस सीजन की चौथी जीत रही. हैदराबाद की बैटिंग वानखेडे स्टेडियम में नहीं चली. ट्रेविस हेड (48) और पैट कमिंस (35) के अलावा कोई और टिक नहीं सका.
मुंबई की यह 12 मैचों में चौथी जीत रही. इससे टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. हैदराबाद को इस हार ने काफी नुकसान पहुंचाया है. टीम की नेट रन रेट माइनस में चली गई. टीम के नाम 11 मैचों में छह जीत से 12 अंक है.
मुंबई का टॉप ऑर्डर ध्वस्त
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को शुरुआती ओवर्स में हैदराबाद की लक्ष्य से भटकी हुई बॉलिंग ने मदद मिली. पहले ओवर में इशान किशन ने भुवी को पहली ही गेंद पर चौका लगाया. अगली गेंद पर लेग बाई से चार रन मिले. फिर रोहित शर्मा ने भी चौका बटोरा. इस तरह 13 रन आए. मार्को यानसन ने पांच वाइड के साथ स्पैल शुरू किया. इसके बाद एक चौका आया और चार लेग बाई. इस तरह मुंबई के पहले 26 रन में से 13 एक्स्ट्रा से आए. यानसन ने बढ़िया वापसी करते हुए इशान किशन को स्लिप में कैच कराया. इसके बाद हैदराबाद के बॉलर्स जाग उठे. भुवी ने अपना दूसरा ओवर मेडन फेंका तो कमिंस ने रोहित को आउट करते हुए विकेट मेडन डाला. इस दौरान लगातार चार गेंदों पर उन्होंने सूर्या को नचा दिया और वे बदकिस्मत रहे कि उन्हें विकेट नहीं मिले. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर भुवी की गेंद को उड़ाते हुए नमन धीर चलते बने. उन्होंने नौ गेंद खेली लेकिन खाता नहीं खोल सके. पांच ओवर के बाद मुंबई तीन विकेट पर 36 रन के साथ संघर्ष कर रही थी.
सूर्या-वर्मा ने किया मुंबई का राजतिलक
सूर्या और तिलक ने छठे ओवर से पासा पलटा. तिलक ने कमिंस को दो चौके लगाए तो सूर्या ने छक्का उड़ाया. सातवें ओवर में सूर्या ने यानसन को निशाने पर लिया और लगातार दो चौके व दो छक्के लगाकर कुल 22 रन लूट लिए. इसके बाद तो इन दोनों को रोकना नामुमकिन सा हो गया. हर ओवर से बाउंड्री आई और मुंबई मैच में आ हो गई. 12वें ओवर में स्कोर 100 के पार गया. सूर्या ने 30 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. इसके बाद अगली 21 गेंद में 100 रन तक पहुंच गए और टीम को एक आसान जीत दिलाई. हालांकि इस दौरान वे रन लेने के दौरान जूझते भी दिखे. सूर्या ने 51 गेंद में 12 चौकों व छह छक्कों से नाबाद 102 रन बनाए तो तिलक ने 32 गेंद में 37 रन बनाए. दोनों के बीच 143 रन की अटूट साझेदारी हुई.
हैदराबाद की ओपनिंग बैटिंग का हाल
हैदराबाद को शुरुआती दो ओवर्स में रन जुटाने में संघर्ष करना पड़ा. अभिषेक शर्मा (11) और हेड को खुलकर खेलने के लिए आसान गेंद नहीं मिली. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में केवल चार रन दिए. लेकिन आईपीएल डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज का पांचवां ओवर काफी ड्रामेटिक रहा. इसमें हेड ने उन्हें पहले छक्का लगाया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने हेड का विकेट ले लिया था लेकिन गेंद नोबॉल रही. फ्री हिट पर हेड ने चौका लगा दिया और कंबोज ने फिर से नो बॉल डाली. उन्हें फिर चौका पड़ा और ओवर से 19 रन गए. इससे पांच ओवर में हैदराबाद ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. बुमराह ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक को विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहली कामयाबी दिलाई.
हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर को हार्दिक-चावला ने बिखेरा
मयंक अग्रवाल की वापसी यादगार नहीं रही और वे पांच रन बनाने के बाद कंबोज के पहले आईपीएल शिकार बने. दूसरी तरफ से तेज से रन जुटाते हुए हेड अर्धशतक के करीब पहुंच गए और टीम को 90 तक पहुंचा दिया. यहां पर मुंबई ने पीयूष चावला को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने हेड का विकेट लेकर हैदराबाद को जोर का झटका दिया. इसके बाद हैदराबाद की बैटिंग पसर गई. नीतीश कुमार रेड्डी (20), हेनरिक क्लासन (2), मार्को यानसन (17), शाहबाज अहमद (10) और अब्दुल समद (3) नाकाम रहे. पैट कमिंस ने बैटिंग से कमाल करते हुए दो छक्कों और दो चौकों से 17 गेंद में 35 रन जुटाए. इससे हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 173 के स्कोर तक पहुंच गई. मुंबई की ओर से हार्दिक और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए. बुमराह फिर से काफी कंजूस रहे. उन्होंने चार ओवर में केवल 23 रन दिए और एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें
'मुझे वो चीजें करनी पड़ी, जो नहीं करनी चाहिए थी', KKR के मेंटोर गौतम गंभीर का दर्द आया बाहर, कहा - कप्तान अगर अटैकिंग नहीं होगा तो...
Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच