AUS vs WI: मिचेल स्टार्क ने मिसाइल की तरह फेंकी यॉर्कर, वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज का अंगूठा टूटा, लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान, देखिए Video

AUS vs WI: मिचेल स्टार्क ने मिसाइल की तरह फेंकी यॉर्कर, वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज का अंगूठा टूटा, लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान, देखिए Video
शमार जोसफ को मिचेल स्टार्क की गेंद ने चोटिल किया.

Story Highlights:

AUS vs WI Test: शमार जोसफ को मिचेल स्टार्क की गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.AUS vs WI Test: शमार जोसफ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही टेस्ट डेब्यू किया.

AUS vs WI Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क की यॉर्कर ने विंडीज खिलाड़ी को चोटिल कर दिया. वेस्ट इंडीज के 11वें नंबर के बल्लेबाज शमार जोसफ के बाएं पैर के अंगूठे पर गेंद लगी और नाखून उखड़ गया. अंगूठे में फ्रेक्चर की संभावना भी जताई जा रही है. गेंद लगने के बाद वे गहरे दर्द में दिखे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वे साथियों के सहारे लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. उन्होंने 14 गेंद खेली थी और तीन रन बनाए थे. इससे वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में 193 रन के स्कोर पर सिमट गया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला.

वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी के 73वें ओवर में शमार जोसफ को चोट लगी. स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर फेंकी. गेंद सीधे जाकर शमार के बाएं हाथ के अंगूठे पर जाकर लगी. इस पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने आउट करार दिया. लेकिन शमार ने डीआरएस लिया. इसके साथ ही वह काफी दर्द में दिखे. उन्होंने फौरन फिजियो को बुलाया. डीआरएस में फैसला शमार के पक्ष में गया क्योंकि स्टार्क ने नो बॉल डाल दी थी. लेकिन फिजियो से शमार को अच्छी खबर नहीं मिली.

 

सिक्योरिटी गार्ड से क्रिकेटर बने हैं शमार

 

शमार ने इसी सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहले टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया था. शमार ने बल्ले से 36 और 15 रन की पारी खेली थी. वहीं बॉलिंग से पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीत लिया था. वे पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज ने बना डाला छक्के बरसाने का विश्व कीर्तिमान, ब्रायन लारा का 501 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूका

IND vs ENG: केएस भरत की गलती ने भारत से छीना विकेट, जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में पकड़ा सिर, रोहित से मांगा जवाब!
'12th Fail' डायरेक्‍टर के बेटे ने रणजी में ठोकी रिकॉर्ड चौथी सेंचुरी, 13 चौके और 4 छक्‍कों के दम पर बनाए 105 रन