संजय कृष्णमूर्ति की धांसू पारी ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को 6 विकेट से जीत दिला दी. टीम को ये जीत DLS नियम के तहत मिली. संजय ने नाबाद 79 रन बनाए और वाशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डैलास में खेला गया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वॉशिंगटन की टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ट्रेविस हेड ने 36 गेंद पर 56 रन ठोके. जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 31 गेंद पर 56 रन बनाए और टीम को तेज शुरुआत.
हेड- स्मिथ के अर्धशतकों पर फिर पानी
अच्छी शुरुआत का ये नतीजा रहा कि टीम का पहला विकेट 101 रन पर गिरा. टीम ने 15.3 ओवरों में 3 विकेट गंवा कुल 174 रन ठोक दिए थे लेकिन तभी मैच में बारिश आ गई और फिर DLS नियम के तहत यूनिकॉर्न्स को नया टारगेट मिला. इसमें टीम को 14 ओवरों में 177 रन का लक्ष्य मिला. यूनिकार्न्स की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और टीम को फिन एलेन के रूप में शुरुआती झटका लगा जब वो पहली गेंद पर डक आउट हो गए. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने हालांकि 9 गेंद पर 18 रन ठोके लेकिन वो इस बार भी फ्लॉप रहे.
कृष्णमूर्ति को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैंने शुरुआत से ही हमला करने का प्लान बना लिया था. मैं चांसेस ले रहा था और ये काम कर गया. मैं पूरे दिमाग से खेल रहा था और यही कारण था कि मैं आजादी से खेल पा रहा था. पिच में ज्यादा टर्न नहीं थी. मैं काफी शांत था. बता दें कि वाशिंगटन फ्रीडम को टूर्नामेंट की पहली हार मिली है. हार के बाद भी स्टीव स्मिथ की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. फ्रीडम को अपना अगला मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025 से पहले ICC का पाकिस्तान को तोहफा, पास किया इतने हजार करोड़ का बजट