आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद उनके मैनेजमेंट में बदलाव का दौर जारी है. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद अब पाकिस्तान के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मिकी आर्थर पर गाज गिरी और उनकी जगह पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान ने डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट नियुक्त किया है.
मोहम्मद हफीज बने डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट का कार्यभार मिकी आर्थर संभाल रहे थे. जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है. हफीज इससे पहले पाकिस्तान की तकनीकी समिति के सदस्य थे. जबकि पाकिस्तान का ये पूर्व ऑलराउंडर साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का सदस्य भी था.
बाबर की जगह ये दो खिलाड़ी बने पाकिस्तान के कप्तान
वहीं बाबर आजम ने जैसे ही तीनों फॉर्मेट से पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ी. उसके बाद पाकिस्तान ने शान मसूद को जहां पाकिस्तान का नया टेस्ट कप्तान चुना. वहीं शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान चुना गया है, जबकि अभी तक पाकिस्तान के वनडे कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. उसके पीछे की वजह पाकिस्तान का नवंबर 2024 तक वनडे मैच नहीं खेलना माना जा रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ के पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. सभी कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करेंगे. जबकि पीसीबी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे से पहले ही पूरे कोचिंग स्टाफ के नाम का भी ऐलान करेगा.
ये भी पढ़ें :-