AUS vs PAK: पाकिस्‍तान के कोच का खौला खून, बीच मैदान खड़े होकर ऑस्‍ट्रेलिया को जमकर सुनाया, Video

AUS vs PAK: पाकिस्‍तान के कोच का खौला खून,  बीच मैदान खड़े होकर ऑस्‍ट्रेलिया को जमकर सुनाया, Video
मोहम्‍मद हफीज ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को पिच को लेकर जमकर सुनाया

Highlights:

मोहम्‍मद हफीज ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को जमकर सुनाया

हफीज ने पिच पर उठाए सवाल

कहा-चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार टीम

पाकिस्‍तान टीम के डायरेक्‍टर और अस्‍थायी कोच मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) का ऑस्‍ट्रेलिया में व्‍यवस्‍था देखकर खून खौल गया. वो व्‍यवस्‍था से काफी निराश हैं. उन्‍होंने वाका के मैदान के खड़े होकर ऑस्‍ट्रेलिया को जमकर सुनाया. हफीज ने पिच और कंडीशन की आलोचना करते हुए कहा कि वो व्‍यवस्‍था देखकर काफी हैरान और निराश हैं. पाकिस्‍तान के मॉर्निंग ट्रेनिंग सेशन के बाद वाका के मैदान पर रिपोर्ट्स से बात करते हुए हफीज ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम चुनौती से काफी उत्‍साहित थी, मगर कैनबरा में पीएम इलेवन के खिलाफ मैच में दौरे की व्‍यवस्‍था ने उन्‍हें परेशान कर दिया. 


उन्‍होंने कहा कि वो जिस पिच पर खेले, वो ऑस्‍ट्रेलिया में किसी मेहमान टीम को मिलने वाली सबसे धीमी पिच थी.  उन्‍होंने आगे कहा कि बतौर टीम वो तैयारियों से खुश हैं.उन्‍होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पिच वैसी नहीं थी, जैसी वो चाहते थे. इस मुद्दे को बार बार क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के सामने उठाने का  कोई फायदा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि वो काफी निराश थे, क्‍योंकि टीम इस प्रकार की व्‍यवस्‍था की उम्‍मीद नहीं कर रही थी. 

 

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज

हफीज ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पाकिस्‍तान की टीम 14 दिसंबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच खेलेगी. दोनों के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज शान मसूद के लिए भी परीक्षा है, क्‍योंकि बाबर आजम के इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले पाकिस्‍तान टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया था. 

 

ये भी पढ़ें-

ट्रेविस हेड ने दी ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद शमी को मात, वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले को मिला अवॉर्ड

RCB में खेले दो सितारों ने केरल को किया तबाह, एक ने 12 चौके-छक्के से ठोका शतक, दूसरा बना विकेटवीर, राजस्थान 16 साल बाद सेमीफाइनल में

रोहित शर्मा थोड़े मोटे हैं...टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने की कोहली और हिटमैन की तुलना, बताया सबसे फिट क्रिकेटर