पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बड़े विवाद में फंसे, अपना शतक फिलिस्तीन को किया समर्पित, अब ICC लेगा एक्शन!

पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बड़े विवाद में फंसे, अपना शतक फिलिस्तीन को किया समर्पित, अब ICC लेगा एक्शन!
मोहम्मद रिजवान

Story Highlights:

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शतक को फिलिस्तीन के गजा पट्टी के लोगों को समर्पित किया.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान विवादों में फंसते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ लगाए शतक को फिलिस्तीन के गजा पट्टी के लोगों को समर्पित किया. इसके जरिए मोहम्मद रिजवान आईसीसी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अपने किसी भी इवेंट में राजनीतिक बयानबाजी, संकेतों का समर्थन नहीं करती है. पहले भी जब इस तरह की घटनाएं हुई हैं तब उसने कदम उठाए हैं और खिलाड़ियों से ऐसा नहीं करने को कहा. एमएम धोनी और इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली के नाम इस तरह के मामलों में आए और आईसीसी ने उन्हें रोका.

रिजवान ने हैदराबाद में नाबाद 131 रन की पारी के जरिए टीम को श्रीलंका पर जीत दिलाई. 11 अक्टूबर को सुबह 12 बजे के आसपास उन्होंने ट्वीट किया और कहा, 'यह गजा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. पूरी टीम, विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को चीजें आसान बनाने का क्रेडिट जाता है. हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं, उन्होंने जोरदार मेहमाननवाजी की और भरपूर साथ दिया.'

 

 

धोनी और मोईन पर आईसीसी ने लगाई थी लगाम

 

2019 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बलिदान निशान वाले ग्लव्स पहने थे. बाद में उन्हें इन्हें हटाना पड़ा था. धोनी ने यह ग्लव्स अपनी रेजीमेंट के समर्थन में पहने थे. वे टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं और पेरा रेजीमेंट के साथ ड्यूटी कर चुके हैं. इसी तरह 2014 में इंग्लिश क्रिकेटर मोईन ने भारत के खिलाफ साउथैंप्टन टेस्ट में 'सेव गजा' और 'फ्री फिलिस्तीन' लिखे रिस्टबैंड पहने थे. आईसीसी ने उन्हें आगे ऐसा करने से रोक दिया था और मोईन को ये रिस्टबैंड उतारने पड़े थे.


श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की रिकॉर्डतोड़ जीत

 

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 344 रन का विशाल स्कोर बनाया था. लेकिन इसके जवाब में रिजवान ने नाबाद शतक बनाया जबकि युवा अब्दुल्ला शफीक (113) ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया. इससे पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 345 रन बनाकर विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रिजवान ने क्रैंप्स से जूझते हुए यह पारी खेली थी. इससे पाकिस्तान ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. अब उसका अगला मुकाबला भारत से 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में है.

 

ये भी पढ़ें

भारत के लिए चिंताभरी खबर! हार्दिक पंड्या को लगी चोट, अंगुली पर गेंद लगने से बहा खून, नहीं कर पाए बॉलिंग
'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO