पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सख्त आदेश दिया है कि अनुशासन से जुड़े मुद्दों पर अब समझौता मंजूर नहीं. लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी और कई अधिकारियों के बीच लगभग 3 घंटे तक मीटिंग चली. इस मीटिंग में पाकिस्तान में हर स्तर पर क्रिकेट की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई. साथ ही खिलाड़ियों के फिटनेस और अनुशासन से जुड़े मुद्दों को भी उठाया गया. हाल ही में कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी से अनुशासन के मामले पर शाहीन शाह अफरीदी की शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम को इन मामलों पर सख्त आदेश दिए हैं.
अनुशासन से समझौता मंजूर नहीं
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस सवालों के घेरे में थी. यही वजह है कि अब खिलाड़ियों को हर तीन महीने में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी की ओर से जारी बयान में कहा कि अनुशासन के उल्लंघन के लिए कोई समझौता नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम में गुटबाजी के खिलाफ चेतावनी दी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के फ्लॉप शो के बाद दरार और दुर्व्यवहार की खबरें सामने आ रहीं थीं. नकवी ने कहा कि,
गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पूरी तरह से सशक्त हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है. गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को पूरी छूट दी गई है। उम्मीद है कि दोनों बेहतरीन नतीजे देंगे
बता दें कि कुछ वक्त पहले पाकिस्तानी चैनल समा न्यूज की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया था कि शाहीन अफरीदी ने गैरी कस्टर्न और सहायक कोच अजहर महमूद के साथ बुरा बर्ताव किया था. वहाब रियाज और मंसूर राणा ने भी उन्हें सही तरीके से गाइड नहीं किया. जिसके बाद गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने पीसीबी से इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें:
IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...