IND vs WI : 'मेरी मां मुझे नहीं बल्कि कोहली को देखना चाहती थी', वेस्टइंडीज के जोशुआ दा सिल्वा ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs WI : 'मेरी मां मुझे नहीं बल्कि कोहली को देखना चाहती थी', वेस्टइंडीज के जोशुआ दा सिल्वा ने क्यों कहा ऐसा ?

वेस्टइंडीज में अपने करियर के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को विराट कोहली ने यादगार बना डाला. मैदान के अंदर शतक जड़ने से लेकर मैदान के बाहर विंडीज क्रिकेटर की मां से मिलने तक कोहली सुर्ख़ियों में छाए रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने 121 रनों की पारी खेली. जिसके बाद होटल के लिए जब कोहली बस में बैठने जा रहे थे. तभी विंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा की मां को कोहली ने गले से लगाया, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस पर अब जोशुआ ने बड़ा खुलासा कर डाला है.

 

पहले टेस्ट के बाद ही मां ने जोशुआ से रखी थी डिमांड 


बीसीसीआई से बातचीत में जोशुआ ने कहा कि पहला टेस्ट मैच जब टीम इंडिया जीत चुकी थी. उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले ही मेरी मां ने मुझे कहा था कि वह विराट कोहली से मिलना चाहती हैं. यहां तक कि वह मुझे नहीं देखना चाहती थी. मुझे ये मजाकिया लगा लेकिन फिर मैने उनकी इच्छा कोहली को बताई.

 

जोशुआ ने आगे कहा कि जब दूसरा दिन समाप्त होने के बाद बस के पास मेरी मां ने कोहली को देखा तो मुझसे कहा कि देखो वहां विराट है. इसलिए मैं विंडो के पास गया और नॉक किया. इसके बाद कोहली बस से बाहर आए और मेरी मां से मिले. जिससे उनका दिन बन गया और इच्छा पूरी हो गई.

 

कोहली ने जोशुआ की मां को लगाया गले 


500वें टेस्ट मैच में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां 13वां शतक जड़ा. वहीं उनके टेस्ट करियर का ये 29वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक बना. इतना ही नहीं 500वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने. जिसके बाद जोशुआ की मां ने कोहली को गले लगाया और उनकी आखों में आंसू भी आ गए थे. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और सभी फैंस ने सराहना भी की. जोशुआ ने कोहली को जब वह बल्लेबाजी कर थे. तभी कहा था कि उनकी मां आपकी बड़ी फैन हैं और मिलना चाहती हैं. जोशुआ की ये बात स्टंप माइक पर कैद हो गई थी. जिसके बाद कोहली ने उनकी मां की विश को पूरा किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज फाइनल की जंग, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

INDW vs BANW: टाई होने के बावजूद क्यों तीसरे वनडे में नहीं हुआ सुपर ओवर, ये है वजह