IND vs PAK: भारत से मिली हार तो नसीम शाह मैदान में रो पड़े, आंसू बहाते हुए गए बाहर, शाहीन भी नहीं करा सके चुप

IND vs PAK: भारत से मिली हार तो नसीम शाह मैदान में रो पड़े, आंसू बहाते हुए गए बाहर, शाहीन भी नहीं करा सके चुप
नसीम शाह को चुप कराते शाहीन अफरीदी.

Story Highlights:

नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाए लेकिन जीत नहीं दिला सके.

नसीम शाह ने बॉलिंग कमाल की थी और तीन विकेट चटकाए थे.

भारत ने गेंदबाजों के शानदार खेल के दम पर पाकिस्तान को लो स्कोरिंग थ्रिलर में छह रन से हरा दिया. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 119 रन का बचाव टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज किया और पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. इस नतीजे के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह मैदान में ही रो पड़े. वे आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने आखिरी ओवर में दो चौके लगाते हुए टीम को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पाकिस्तान 119 रन का पीछा करते हुए सात विकेट पर 113 रन ही बना सका. नसीम ने चार गेंद खेली और 10 रन बनाए.

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Scorecard

नसीम ने इससे पहले बॉलिंग में जादू बिखेरा था और भारत को 119 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन शिकार किए. नसीम ने विराट कोहली. अक्षर पटेल और शिवम दुबे को आउट किया था. उनके चार ओवर की 24 में से 15 गेंद डॉट रही थी. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया. आखिर में नसीम पर ही बैटिंग से जिताने का जिम्मा आ गया. वे आखिरी ओवर में आए थे और एक रन के साथ खाता खोला. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौके लगाए. आखिरी गेंद में आठ रन चाहिए थे लेकिन नसीम एक ही रन बना सके. इसके साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में सातवीं बार भारत से हार गया. वह एक ही बार अभी तक जीत हासिल कर पाया है जो 2021 में मिली थी.

भारत ने रचा इतिहास

 

भारत ने इस मुकाबले के जरिए टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया. इससे पहले 2016 में उसने जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 के स्कोर को बचाया था. वहीं पाकिस्तान पहली बार इतने छोटे से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सका. साथ ही भारत ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में ऑलआउट होने के बाद भी जीत हासिल की है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान शॉट खेलते हुए निकले तो मोहम्मद सिराज ने मारी बॉल, कराह उठा पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखिए Video
Rishabh Pant: ऋषभ पंत के तीन कैच छूटे, एक बार स्टंप्स बचे, फिर लगाई चौकों की हैट्रिक, पाकिस्तान के सामने बने 'खतरों के खिलाड़ी'
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : 51 गेंद में 30 रन बनाकर 7 विकेट खोने से टीम इंडिया का बुरा हाल, पाकिस्तान के सामने पहली बार नाम हुआ ये घटिया रिकॉर्ड