Pak vs NZ : Live मैच में क्यों हथौड़ा लेकर आ गया पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, Video हुआ वायरल
पाकिस्तान की सपाट पिच एक बार फिर से गेंदबाजों के लिए समस्या बनी और इसके लिए एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज लाइव मैच के बीच में हथौड़ा लेकर आ गया.
Fri - 06 Jan 2023

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में जारी है. जिसमें पाकिस्तान की सपाट पिच एक बार फिर से गेंदबाजों के लिए समस्या बनी और इसके लिए एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज लाइव मैच के बीच में हथौड़ा लेकर आ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
नसीम ने ठोकी पिच
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सपाट पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 449 रन बनाए. जबकि इसके बाद पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 408 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर घोषित कर डाली. इस तरह न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान ही पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम खुद ही हाथ में हथौड़ा लिए हुए नजर आए. नसीम जैसे ही हथौड़ा लेकर मैदान में आए. सभी खिलाड़ी उन्हें देखने लगे और उन्होंने थोड़ी देर तक पिच को ठोका. जिसके बाद वह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए चले गए. ऐसे में नसीम का अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीरीज जीत के करीब न्यूजीलैंड
वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए 277 रनों पर पारी घोषित करके पाकिस्तान को 319 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब नजर आ रही है. मैच के अंतिम दिन खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के महज 92 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. जिसके चलते क्रीज पर सरफराज अहमद 11 तो सऊद शकील एक रन बनाकर टिके हुए हैं. अब न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए पाकिस्तान के पांच विकेट और चटकाने होंगे. जबकि पाकिस्तान को हार टालने के लिए अंत तक टिके रहना होगा. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. जिसके बाद दूसरे मैच में जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी.