PAK vs BAN: नसीम शाह रावलपिंडी टेस्ट की पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड पर बरसे, जमकर सुनाया- बहुत हुआ, मेरे हाथ में...

PAK vs BAN: नसीम शाह रावलपिंडी टेस्ट की पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड पर बरसे, जमकर सुनाया- बहुत हुआ, मेरे हाथ में...
नसीम शाह पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट चार दिन के खेल के बाद ड्रॉ की कगार पर है.

रावलपिंडी पहले भी खराब पिचेज की वजह से निशाने पर रहा है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे रावलपिंडी टेस्ट के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिर से निशाने पर है. इस पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली और इस पुराने जमाने की पिच कहा गया. अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी इस बारे में खुलकर बात कही. उन्होंने पीसीबी को नाम लिए बिना पिच के मसले पर सुनाया और कहा कि घरेलू फायदा लेने पर काम करना चाहिए. अगर तेज गेंदबाजों की मदद के लिए घास वाली पिच नहीं बन सकती हैं तो स्पिन की मददगार पिच बनानी चाहिए. नसीम ने साफ कहा कि इस तरह की पिचेज पर बहुत सारी सीरीज हो चुकी हैं. रावलपिंडी टेस्ट में चार दिन का खेल हो चुका है और कुल 17 विकेट गिरे हैं. इस पर न तो तेजी से रन बने और न ही विकेट निकालने के लिए मदद थी.

 

नसीम ने चौथे दिन के खेल के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पिच को लेकर कहा कि पाकिस्तान को घरेलू हालातों का फायदा लेने के बारे में सोचना चाहिए. टीम की मदद के हिसाब से पिच बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'देखिए मुझे लगता है कि ईमानदार बात कहनी चाहिए. अब काफी सीरीज हो गई हैं जहां पर इस तरह की पिचेज मिली हैं. मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि गेंदबाजों को मदद मिले और वह अच्छी हो. लेकिन मुझे लगता कि शायद गर्मी या धूप ज्यादा होने से ज्यादा मदद नहीं मिलती है. अब मुझे लगता है कि अब हमें होम एडवांटेज को लेना चाहिए क्योंकि मैच का नतीजा तो निकलना चाहिए.'

 

 

नसीम बोले- पिच बनाना मेरे हाथ में नहीं

 

नसीम ने आगे कहा कि पिच बनाना उनके हाथ में नहीं है लेकिन बनाने वालों को देखना चाहिए कि किस तरह की पिच वे बना सकते हैं. उन्होंने कहा,

 

पिच बनाना मेरे हाथ में तो नहीं है लेकिन होम एडवांटेज आपको लेना चाहिए. उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे किस तरह की पिचेज बना सकते हैं. अगर तेज गेंदबाजों की मदद के लिए हरी पिच नहीं बना सकते हैं तो स्पिन की मददगार पिच बनानी चाहिए. टेस्ट क्रिकेट अब बहुत आगे चली गई है. लोग अब एन्जॉय करने के लिए आते हैं. इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको यह लगे कि अब कुछ नहीं हो सकता. क्रिकेट को जितना मनोरंजक बनाएंगे उतना ही अच्छा है.
 

 

ये भी पढ़ें

युवराज सिंह IPL में संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी! इस टीम को खिताब जिताने के लिए भरेंगे हुंकार

T20I में इन बॉलर्स की हुई जमकर कुटाई, एक पारी में लुटाए सबसे ज्यादा रन, एक भारतीय नाम भी है शामिल

ENG vs SL : कामिंडू मेंडिस ने इंग्लैंड में शतक जड़कर रचा इतिहास, 22 साल बाद हुआ ऐसा, श्रीलंकाई बैटर ने गावस्कर और पंत के क्लब में बनाई जगह