भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर इसके बाद शुरुआती पलों में ही स्पिनरों का पिच पर हाहाकार मच गया और नतीजतन टीम इंडिया के बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी के शुरुआती 6वें ओवर में स्पिनर को गेंदबाजी थमाई और उसके बाद ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. जिससे देखते ही देखते 11.2 ओवर यानि 68 गेंद में ही टीम इंडिया के पांच विकेट महज 45 रन के स्कोर पर गिर गए.
रोहित को मिले थे दो जीवनदान
इंदौर टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच की पहली गेंद पर ही कैच आउट हो गए थे. मगर स्टार्क की गेंद पर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू भी नहीं लिया. इसके बाद चौथी गेंद पर फिर से रोहित शर्मा एलबीडबल्यू आउट हुए लेकिन इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया. इस तरह दो जीवनदान पहली चार गेंदों पर मिलने के बाद लग रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा का दिन है. लेकिन स्पिनरों ने आते ही बाजी पलट डाली.
6वें ओवर में गिरा पहला विकेट
मैच के 6वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार स्पिन गेंदबाजी करने आए मैथ्यू कुह्नमैन की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा बड़ा शॉट मारने के लिए आगे बढे लेकिन वह गेंद को मिस कर गए और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप आउट कर डाला. इस तरह रोहित 23 गेंदों पर 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और उन्हें भी कुह्नमैन ने अपना शिकार बनाया. गिल 18 गेंदों पर तीन चौके से 21 रन बनाकर चलते बने.
पिच पर खड़े हुए सवाल
वहीं इंदौर टेस्ट के पहले दिन इतना अधिक टर्न करने वाली पिच को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. इंदौर की पिच गेंद काफी नीचे रह रही है और टर्न भी काफी हो रही है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने हाहाकार मचा डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट कुह्नमैन तो दो विकेट लायन ने चटकाए. जबकि कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों ने अब पिच पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें :-