नेदरलैंड्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया. वह सुपर-8 में जगह नहीं बना सका. इसके बाद टीम के बल्लेबाज सिब्रांड एंगलब्रेख्त ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 35 साल के इस खिलाड़ी ने 12 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से वनडे डेब्यू किया था. एंगलब्रेख्त साउथ अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी हैं लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और वे नेदरलैंड्स स्विच कर गए. उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ रहा. इसमें उन्होंने बाउंड्री पर कमाल की फील्डिंग की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट रहा था और इसे इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं.
एंगलब्रेख्त ने 2008 में साउथ अफ्रीका की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. तब पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ एक हैरतअंगेज कैच लेकर उन्होंने धमाल मचा दिया था. लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में वे आगे नहीं बढ़ पाए. इसके चलते 2016 में सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने फाइनेंशियल और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के रूप में करियर बनाने के लिए यह कदम उठाया था. लेकिन 2021 में नेदरलैंड्स शिफ्ट करने के बाद वे वहां शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलने लगे. 2023 तक वे नेदरलैंड्स टीम का हिस्सा बन गए और उन्हें भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुना गया.
ये भी पढ़ें
T20 WC 2024: बड़ी शर्मिंदगी होती है कि पूरे पाकिस्तान में...इंजमाम उल हक ने सेलेक्टर्स को लगाई लताड़, बताई टीम की सबसे बड़ी कमी
T20 WC 2024: 'टीम में कोई एकता नहीं, सभी अलग रहते हैं', गैरी कर्स्टन का पाकिस्तान टीम पर बड़ा आरोप, खिलाड़ियों की खोली पोल
T20 WC 2024: पाकिस्तान की हार के बाद इन 5 खिलाड़ियों के साथ जानें क्यों अमेरिका में ही रुके बाबर आजम, बाकी टीम ने पाकिस्तान के लिए भरी उड़ान