ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन
विलियमसन हुए बाहर

Highlights:

केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग गेम में नहीं खेलेंगेन्यूजीलैंड क्रिकेट ने ऑफिशियल ऐलान में ये बात कही हैविलियमसन अभी भी अपनी घुटने की चोट से उबर रहे हैं

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि वह अभी भी घुटने की चोट से उबर रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज के जरिए इस खबर की जानकारी दी. वहीं टीम ने ये भी बताया कि, विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में पहले वार्म अप मुकाबले में सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे.

 

 

 

न्यूजीलैंड की टीम अगले वार्म अप मुकाबला यानी की साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने कप्तान की फील्डिंग टेस्ट कर सकती है. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में ही विलियमसन का घुटना चोटिल हो गया था जहां बाद में उनकी एसीएल सर्जरी करनी पड़ी. इसी चोट से वो रिकवरी कर रहे हैं.

 

रिकवरी के बाद मिली जगह
 

न्यूजीलैंड में विलियमसन के घुटने की सर्जरी हुई थी.इसके बाद कई हफ्तों तक वो रिकवरी कर रहे थे. पहला मैच मिस करने के बाद टॉम लैथम टीम की कमान संभाल सकते हैं. बता दें कि टिम साउदी और विलियमसन एक साथ चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इससे पहले दोनों साल 2011, 2015 और 2019 में ये टूर्नामेंट खेल चुके हैं. 

केन विलियमसन ने इससे पहले कहा था कि, मैं ज्यादा से ज्यादा अपनी टीम के भीतर शामिल होने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जो भी कर रहा हूं, मैं बस आगे बढ़ना चाहता हूं. चाहे दौड़ना हो या फील्डिंग या फिर बैटिंग. मैं ज्यादा से ज्यादा वार्म अप कर रहा हू. हां लोड धीरे धीरे बढ़ रहा है लेकिन पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए शानदार रहे हैं. 

 ये भी पढ़ें:

बाबर के कहर से कांपे गेंदबाज, सिर्फ 12 गेंदों पर ठोक डाले 40 रन, 5 छक्के जड़ टीम को दिलाई एकतरफा जीत

Asian Games 2023: टीम इवेंट के बाद ऐश्वर्या प्रताप 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भी छाए, अब सिल्वर पर लगाया निशाना