न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हेनरी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. हेनरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन चोट लगी थी लेकिन उन्होंने चोट के साथ गेंदबाजी की. कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि की. इससे पहले तेज गेंदबाज एडम मिल्न भारत और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे से हट गए थे. उन्होंने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण वापस घर जाने का फैसला किया था.
स्टीड ने शनिवार (7 जनवरी) को कहा, ‘उसे वनडे टीम से बाहर रहना पड़ेगा.’ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अभी उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है. हेनरी टेस्ट टीम के साथ स्वदेश लौट जाएंगे. न्यूजीलैंड को 10 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ और 18 जनवरी को भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है. भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी.
मिल्न हो चुके हैं बाहर
भारत दौरे पर लैथम होंगे कप्तान
वनडे सीरीज में केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की कप्तानी संभालेंगे. वहीं भारत दौरे पर टॉम लैथम वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस दौरान ल्यूक रोंची मुख्य कोच होंगे. वे गैरी स्टीड की जगह लेंगे. भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज हैदराबाद से शुरू होगी. वहीं पहला टी20 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा.