वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ पहले टी20 में जहां टीम इंडिया 150 रनों के चेज में फ्लॉप बैटिंग के चलते 145 रन ही बना सकी. वहीं इसके बाद दूसरे टी20 में हालात नहीं बदले और तिलक वर्मा के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. तिलक ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन 153 रनों के चेज में वेस्टइंडीज के एक समय 32 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन ने अकेले बाजी पलट कर रख डाली. पूरन की 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी से वेस्टइंडीज ने हालांकि अंत में गिरते पड़ते 18.5 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रन बनाकर भारत को साल 2016 के बाद किसी टी20 सीरीज के पहले लगातार दो मैचों में धूल चटाई.
32 रन पर गिरे तीन विकेट
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की भी शुरुआत सही नहीं रही और 32 रन के स्कोर तक वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. भारत के लिए गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज को दो शुरुआती झटके दिए. जबकि एक विकेट अर्शदीप सिंह ने भी चटकाया. वेस्टइंडीज के लिए शून्य पर ब्रैंडन किंग, उसके बाद दो रन बनाकर जॉनसन चार्ल्स और 15 रन बनाकर काइल मायर्स पवेलियन चलते बने.
पूरन ने कराई वेस्टइंडीज की वापसी
32 रन पर तीन विकेट खोने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. जिससे वेस्टइंडीज ने वापसी की. तभी पॉवेल 19 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हालांकि पूरन ने धमाका जारी रखा और 40 गेंदों में 6 चौके व चार छक्के से 67 रन की पारी खेलकर मैच में वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचाया.
चहल के एक ओवर में गिरे तीन विकेट लेकिन जीती वेस्टइंडीज
126 रन के स्कोर पर जैसे ही पूरन के रूप में वेस्टइंडीज को 5वां झटका लगा. उसके बाद पारी के 16वें ओवर में चहल की गेंदों पर तीन विकेट गिर. जिससे मैच में भारत ने वापसी कर डाली. चहल के 16वें ओवर की पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड जहां शून्य पर बिना गेंद खेले रन आउट हो गए. उसके बाद चौथी गेंद पर चहल ने जेसन होल्डर को भी शून्य पर पवेलियन भेज दिया. जबकि अंतिम गेंद पर शिमरोन हेटमायर को आउट करके चहल ने मैच में टीम इंडिया की वापसी करा डाली. 126 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज के 129 के स्कोर तक तीन विकेट और यानि कुल 8 विकेट गिर गए. हेटमायर 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 22 रन बनाकर चलते बने. अब वेस्टइंडीज को 24 गेंद पर 24 रन की दरकार थी. इसके बाद अकील होसैन (16 रन नाबाद) और अल्जारी जोसेफ (10 रन नाबाद) ने समझदारी भरी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज को जीत दिला डाली. वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रन बनाकर दूसरे टी20 में दो विकेट से जीत दर्ज कर डाली. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हार्दिक पंड्या ही ले सके.
76 रन पर भारत के गिरे 4 विकेट
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच में इससे पहले टॉस जीतकर गयाना के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन त्रिनिदाद के बाद एक बार फिर टीम इंडिया की बैटिंग मदमदार नजर नहीं ई और एक के बाद एक करके विकेट गिरते चले गए. जिससे 76 रन के कुल स्कोर तक भारत के चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें शुभमन गिल (7), इशान किशन (27), सूर्यकुमार यादव (1) और संजू सैमसन (7) कुछ ख़ास नहीं कर सके. हालांकि डेब्यू मैच में रंग में नजर आने वाले तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला.
तिलक ने जड़ी दमदार फिफ्टी
तिलक ने एक छोर पर आकर्षक शॉट्स लगाए और 41 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 51 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों पर दो छक्के से 24 रन बनाए. अंत में अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में एक चौके से 14 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवरों की समाप्ति तक 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने लिए.
ये भी पढ़ें :-