क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. हॉकले ने घोषणा की है कि वो पांच साल तक इस पद पर रहने के बाद 2024-2025 सीजन खत्म होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ देंगे. करीब 13 साल तक ऑस्ट्रेलियाई खेल में विभिन्न पदों पर काम करने वाले हॉकले ने केविन रॉबर्ट्स के इस्तीफ के बाद कोविड-19 महामारी के दौरान बतौर अंतरिम सीईओ इस पद को संभाला था. जिसके बाद साल 2021 में उन्होंने स्थायी रूप ये पद संभाला.
निक हॉकले ने महामारी के दौरान 2020-21 सीजन में आगे बढ़ने में मदद की थी, जिसमें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की सफलतापूर्वक मेजबानी भी शामिल थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में हॉकले ने कहा-
ये एक कठिन फैसला था. हमारी पांच साल की रणनीतिक योजना अच्छी तरह से आगे बढ़ी है. ये एक और चुनौती का सामना करने के लिए सही समय है. साथ ही बोर्ड को अपने अगले सीईओ को खोजने के लिए समय भी मिलेगा है, ताकि मौजूदा मजबूत नींव पर काम किया जा सके. ये गुडबॉय कहने का समय नहीं है, क्योंकि मैं पूरी तरह से आने वाले सीजन पर फोकस कर रहा हूं और बदलाव में बोर्ड को सपोर्ट कर रहा हूं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हॉकले के आखिरी सीजन में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत की मेजबानी करेगा. दोनों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया जनवरी में महिला एशेज की मेजबानी भी करेगा.
नई नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे हॉकले
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने पुष्टि की कि हॉकले तब तक सीए के सीईओ बने रहेंगे जब तक कि नए सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती. बेयर्ड ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी लीडरशिप के लिए हॉकले को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें