साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में 100 दिन से भी कम बचे हैं. बीसीसीआई और आईसीसी ने क्रिकेट लवर्स के लिए वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. जबकि पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी और देश के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले ही भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे जो भारत के 10 स्टेडियमों के भीतर होंगे. इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत को लीग स्टेज में कुल 9 मुकाबले खेलने हैं. और ये सभी मुकाबले अलग अलग शहरों में होंगे. टीम को इस दौरान पूरे देशभर में ट्रैवल करना होगा. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट की इकलौती ऐसी टीम है जो एक मैदान पर एक से ज्यादा मैच नहीं खेलेगी. हालांकि टूर्नामेंट में फैंस की नजरें सबसे बड़े मुकाबले यानी की भारत- पाकिस्तान पर होंगी जो 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन पाकिस्तान के अलावा तीन और टीमें हैं जो भारत को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई
टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये मुकाबला काफी चैलेंजिंग होने वाला है. 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अक्सर टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए जानी जाती है. मार्च के महीने में ही तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. ऐसे में चेन्नई की पिच अगर भारत के लिए स्पिन फ्रेंडली बनाई जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के पास भी कई ऐसे स्पिनर जो भारतीय बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं और पिछले कुछ समय से ये देखा गया है कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ काफी दिक्कत हुई है.
भारत और न्यूजीलैंड- धर्मशाला
साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टीम का सफर खत्म कर दिया था. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के पास अपने ही घर पर ट्रॉफी उठाने के शानदार मौका है. लेकिन इन सबके बीच धर्मशाला के मैदान पर एक बार फिर भारत को न्यूजीलैंड का सामना करना है.
रोहित एंड कंपनी अब तक दो दशक से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है. भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को साल 2003 वर्ल्ड कप में हराया था. यानी की 20 साल तक भारत न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है. धर्मशाला का मैदान न्यूजीलैंड को फायदा पहुंचा सकता है. क्योंकि मैदान पहाड़ों पर है जहां तेज हवाएं चलती हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को इससे फायदा पहुंच सकता है. साल 2019 में भी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी थी.
ये भी पढ़ें:
जॉस बटलर को इंग्लैंड से छीनने की तैयारी में राजस्थान रॉयल्स, करोड़ों रुपये का कॉन्ट्रेक्ट करेगा ऑफर!
CWCQ 2023: 6 टीमें और दो वर्ल्ड कप टिकट, श्रीलंका-जिम्बाब्वे का पलड़ा भारी, वेस्ट इंडीज पर खतरा, शेड्यूल से लेकर पॉइंट्स टेबल तक सब कुछ जानिए