T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तान की टी20 टीम का ऐलान, स्‍टार खिलाड़ी बाहर तो हारिस रऊफ समेत तीन बड़े प्‍लेयर्स की हुई वापसी

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तान की टी20 टीम का ऐलान, स्‍टार खिलाड़ी बाहर तो हारिस रऊफ समेत तीन बड़े प्‍लेयर्स की हुई वापसी
पाकिस्‍तान टी20 टीम का ऐलान

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तान टी20 टीम का ऐलान

आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी पाकिस्‍तानी टीम

पाकिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले 18 सदस्‍यीय टी20 स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. ये टीम आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और इस सीरीज के बीच में ही इन 18 में से 15 प्‍लेयर्स को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए चुना जाएगा. पाकिस्‍तान की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से 10 से 14 मई के बीच आयरलैंड और फिर 22 से 30 मई के बीच इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. 

पाकिस्‍तान ने अभी तक अपने टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड का ऐलान नहीं किया है, मगर फाइनल 15 प्‍लेयर्स 22 मई को लीड्स में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के बाद चुने जाएंगे. 18 सदस्‍यीय इस स्‍क्‍वॉड को घटाकर 15 का कर दिया जाएगा, जो अगले महीने जून में वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप खेलेंगे.  

स्‍क्‍वॉड में बड़े बदलाव

पाकिस्‍तान की नेशनल सेलेक्‍शन कमिटी ने न्‍यूजीलैंड का सामना करने वाले स्‍क्‍वॉड में कुछ बदलाव किए हैं. हारिफ रऊफ समेत तीन प्‍लेयर्स को वापसी का मौका दिया है. रऊफ के अलावा ऑलराउंडर हसन अली और सलमान अली की वापसी हुई है. वहीं स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज जमान खान को मौका नहीं दिया गया है.

 

 

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैच जगह 
10 मईपहला टी20डबलिन
12 मई दूसरा टी20डबलिन
13 मईतीसरा टी20डबलिन

 

 

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचजगह
22 मईपहला टी20लीड्स
25 मईदूसरा टी20बर्मिंघम
28 मईतीसरा टी20 कार्डिफ
30 मईचौथा टी20   द ओवल 


ये भी पढ़ें :- 

 

T20 World Cup, Pakistan Team : बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का Squad हुआ लीक, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह और मचा हंगामा!

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में...

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…