भारत में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पाकिस्तान टीम के साथ-साथ बाबर आजम (Babar Azam) के लिए भी कुछ सही नहीं जा रहा है. वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान को भारत और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिससे पाकिस्तानी टीम के साथ बाबर आजम की भी आलोचना जारी है. बाबर वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए चार मैचों में सिर्फ एक ही फिफ्टी जड़ सके हैं. जबकि बाकी तीन पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा है. इतना ही नहीं भारत की सरजमीं पर स्पिनरों ने बाबर को परेशान कर रखा है. अभी से 15 दिन पहले 6 अक्टूबर को जिस तरह नीदरलैंड्स ने बाबर का शिकार किया था. ऑस्ट्रेलिया के सामने भी हुबहू उसी तरह आउट हुए. जिससे बाबर आजम की बड़ी कमजोरी की पोल आईसीसी ने एक ख़ास वीडियो जारी करके खोल दी है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स वाली चाल से बाबर को फंसाया
चार मैच में सिर्फ 83 रन ही बना सके बाबर
वहीं बाबर आजम की फॉर्म वर्ल्ड कप 2023 में कुछ भी ख़ास नहीं चल रही है. अभी तक चार पारियों में वह 5, 10, 50 और 18 रन की ही पारी खेल सके हैं. जिससे उनके नाम कुल 83 रन दर्ज हैं. इस तरह पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाबर आजम का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-