पाकिस्तान को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी बुरी तरह से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को 62 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने 9 विकेट पर 367 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) दोनों ने सेंचुरी लगाई. दोनों के बीच 259 रन की पार्टनरशिप हुई थी. पाकिस्तान के गेंदबाज समय रहते इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की, मगर उनका मानना है कि टीम की हार की वजह कहीं ना कहीं बाबर का प्रदर्शन ना करना रहा. शाहीन ने मार्श को 121 रन पर आउट करके बड़ी पार्टनरशिप को तोड़ा था. इसके बाद उन्होंने 54 रन पर 5 विकेट लिए. शाहिद ने अपने दामाद की तारीफ करते हुए कहा कि बेहतर लाइन और लेंथ और शाहीन का शानदार फाइफर. अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने भी मजबूत शुरुआत दिलाई, मगर टीम हार गई. अफरीदी ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप के दौरान बाबर प्रदर्शन करेंगे. वो वर्ल्ड क्लास फिनिशर हैं.
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में संघर्ष करती हुई नजर आई. अहम मौकों पर प्लेयर्स ने कैच छोड़े. वॉर्नर जब 10 रन पर थे तो उसामा मीर ने उनका कैच छोड़ा, जिसके बाद वॉर्नर ने 163 रन ठोक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 368 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में बाबर आजम की टीम 305 रन पर ऑलआउट हो गई. सलामी जोड़ी शफीक और इमाम के बीच 134 रन की पार्टनरशिप हुई थी. शफीक ने 64 रन और इमाम ने 70 रन बनाए थे, मगर बाबर का बल्ला नहीं चला और वो महज 18 रन बना पाए.
ये भी पढ़ें :-