Shane Watson, PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैंस टीम के हेड कोच की तलाश बहुत जोरों से कर रही है. फिलहाल टीम बिना हेड कोच के ही खेल रही है, मगर बोर्ड आने वाली चुनौतियों से पहले हेड कोच लाना चाहता है. अप्रैल में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी और कीवी टीम की मेजबानी करने से पहले बोर्ड हेड तलाश की नियुक्ति करना चाहता है.
इसके लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) के ऑलराउंडर को हेड कोच बनाने के लिए उसने पूरा जोर लगा दिया है. आईपीएल में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) से पीसीबी ने संपर्क भी किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके वॉटसन इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हेड कोच हैं और उनके काम ने पाकिस्तान बोर्ड को भी प्रभावित किया है. इसी वजह से बोर्ड उन्हें हेड कोच बनाने के लिए उत्सुक हैं.
अस्थायी कोच से काम नहीं चलाना चाहता पाकिस्तान
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए मोहम्मद हफीज को अस्थायी कोच बनाया था, मगर अब बोर्ड अस्थायी से काम नहीं चलाना चाहता और स्थायी कोच को नियुक्त करना चाहता है. हेड कोच पद के लिए पाकिस्तान की प्राथमिकता भले ही वॉटसन हो, मगर ऑस्ट्रेलिया दिग्गज का इस ऑफर को स्वीकरना मुश्किल ही नजर आ रहा है. इसके पीछे वजह उनकी व्यस्तता है. उनका पूरे साल का शेड्यूल काफी बिजी रहता है. वो सिडनी में परिवार के साथ रहते हैं. वो मेजर लीग में सैन फ्रांसिस्को के कोच हैं. वो आईपीएल और आईसीसी इवेंट में उनके कमेंट्री कमिटमेंट्स भी है.
पाकिस्तान का प्लान बी
क्रिकइंफो की रिपोर्ट अनुसार बोर्ड के पास हेड कोच के लिए प्लान बी भी है. बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी से भी संपर्क किया है. वो पेशावर जल्मी के कोच हैं, जो पीएसएल के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन ने कहा था कि बोर्ड टीम के लिए बेस्ट कोच चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें