एमएस धोनी का ऑलराउंडर बनेगा पाकिस्‍तान की टीम का हेड कोच! PCB ने लगाया पूरा जोर

एमएस धोनी का ऑलराउंडर बनेगा पाकिस्‍तान की टीम का हेड कोच! PCB ने लगाया पूरा जोर
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच पद के लिए शेन वॉटसन ने संपर्क भी किया

Story Highlights:

PCB: हेड कोच की तलाश में पाकिस्‍तान

Shane Watson: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने शेन वॉटसन ने किया संपर्क

Shane Watson, PCB:  पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड मैंस टीम के हेड कोच की तलाश बहुत जोरों से कर रही है. फिलहाल टीम बिना हेड कोच के ही खेल रही है, मगर बोर्ड आने वाली चुनौतियों से पहले हेड कोच लाना चाहता है. अप्रैल में न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर आएगी और कीवी टीम की मेजबानी करने से पहले बोर्ड हेड तलाश की नियुक्ति करना चाहता है. 

अस्‍थायी कोच से काम नहीं चलाना चाहता पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए मोहम्‍मद हफीज को अस्‍थायी कोच बनाया था, मगर अब बोर्ड अस्‍थायी से काम नहीं चलाना चाहता और स्‍थायी कोच को नियुक्‍त करना चाहता है. हेड कोच पद के लिए पाकिस्‍तान की प्राथमिकता भले ही वॉटसन हो, मगर ऑस्‍ट्रेलिया दिग्‍गज का इस ऑफर को स्‍वीकरना मुश्किल ही नजर आ रहा है. इसके पीछे वजह उनकी व्‍यस्‍तता है. उनका पूरे साल का शेड्यूल काफी बिजी रहता है. वो सिडनी में परिवार के साथ रहते हैं. वो मेजर लीग में सैन फ्रांसिस्‍को के कोच हैं. वो आईपीएल और आईसीसी इवेंट में उनके कमेंट्री कमिटमेंट्स भी है.

ये भी पढ़ें

कुश्ती ट्रायल्स में तहलका! बजरंग पूनिया और रवि दहिया को मिली करारी हार, दोनों ओलिंपिक मेडलिस्‍ट का सफर खत्म

बड़ी खबर: ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे IPL 2024? दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम में नहीं मिली जगह, इस वजह से अटका मामला

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से बरपाया कहर, छक्कों की बारिश से ठोकी फिफ्टी, अपने और विरोधी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचाए सिक्स, देखिए Video