पाकिस्तान World Cup 2023 के बाद सालभर तक नहीं खेलेगा वनडे! T20I पर उमड़ा प्रेम, 10 मैच के लिए न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ

पाकिस्तान World Cup 2023 के बाद सालभर तक नहीं खेलेगा वनडे! T20I पर उमड़ा प्रेम, 10 मैच के लिए न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने जून 2024 तक के लिए अपना फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया है. इसके तहत टीम अगस्त 2023 के बाद जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक कोई द्विपक्षीय वनडे मुकाबला नहीं खेलेगी. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह 10 अतिरिक्त टी20 मुकाबले खेलेगा जो न्यूजीलैंड के साथ होंगे. पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली अपनी टेस्ट सीरीज को भी एक साल आगे खिसका दिया. अब दोनों टीमें 2024 के बजाए 2025 में खेलेंगे. यह सीरीज पाकिस्तान में होनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

पाकिस्तान बोर्ड की ओर से जारी प्रोग्राम के मुताबिक टीम अभी दो टेस्ट के लिए श्रीलंका के दौरे पर है. अगस्त में वह अफगानिस्तान से तीन वनडे मुकाबले खेलेगा. फिर सितंबर में एशिया कप, अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. इसके बाद पाकिस्तान टीम दिसंबर-जनवरी में तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. जनवरी में वह पांच टी20 की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में रहेगी. इसके बाद अप्रैल में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है जिसके तहत पांच टी20 होंगे. फिर मई में नेदरलैंड्स के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल, आयरलैंड में दो टी20 और इंग्लैंड में चार टी20 मैच खेलने की योजना है.

पाकिस्तान किस-किस से खेलेगा टेस्ट

वर्ल्ड कप 2023 अभियान 6 अक्टूबर से करेगा शुरू


पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम भेजने को लेकर हामी नहीं भरी है. लेकिन जिस तरह से उसके फ्यूटर टूर प्रोग्राम में इसे दर्ज किया गया है उससे लगता है कि पाकिस्तानी टीम भारत आएगी. इस टूर्नामेंट में उसे कम से कम नौ मुकाबले खेलने हैं. भारत से उसकी टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में हैं. टूर्नामेंट में उसका अभियान 6 अक्टूबर को क्वालिफायर 1 यानी श्रीलंका के खिलाफ मैच से शुरू होगा.

 

ये भी पढ़ें

'मुझे नहीं पता टीम इंडिया से बाहर क्यों हुआ, वेस्ट इंडीज के लिए भी मौका नहीं दिया', पृथ्वी शॉ ने उठाए सवाल, बोले- बस इस सपने के लिए खेल रहा