पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के लाले पड़े हुए हैं. अब उसका अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में है. पाकिस्तानी टीम ने इस बीच कोलकाता पहुंचते ही यहां के लजीज पकवान मंगाए और पेटपूजा की. 28 और 29 अक्टूबर को पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस से दूर रहे और उन्होंने टीम होटल में आराम किया. इस दौरान उन्होंने कोलकाता बिरयानी का स्वाद चखा. इसके साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बंगाल के बाकी पकवान भी चखे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने टीम होटल पहुंचने के बाद आराम किया. फिर ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने वाली ऐप जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया. इसमें बिरयानी, चाप, फिरनी, कबाब और शाही टुकड़ा शामिल रहा. यह खाना कोलकाता के एक मशहूर रेस्तरां से मंगाया गया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इससे पहले हैदराबाद में अपने शुरुआती दो मैचों के दौरान हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठाया था. उन्होंने वहां पर एक रेस्तरां जाकर डिनर किया था. फिर बेंगलुरु में भी बाहर जाकर डिनर किया था.
कड़ी सुरक्षा में है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले बचे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर के खिलाफ मैच के बाद उसे न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड से खेलना है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए अभी तक सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. बाकी बचे तीनों मैच जीतने के साथ ही उसे न्यूजीलैंड के बाकी बचे मुकाबलों में हारने की उम्मीद करनी होगी.
ये भी पढ़ें
जिसे भारत के खिलाफ मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, उसने शतक ठोक 432 के लक्ष्य को बनाया खिलौना, रचा इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे जैसे देश, इंग्लैंड, बांग्लादेश पर भी मंडरा रहा खतरा, जानिए क्यों
IND vs ENG : जिस 'अंपायर्स कॉल' पर रोया पाकिस्तान, वही जडेजा का बनी काल, इंग्लैंड के खिलाफ ये क्या हुआ?