4 साल से नेट रन रेट में क्यों फिसड्डी है पाकिस्तान? बाबर आजम की टीम का मिस्बाह उल हक ने बताया कड़वा सच

4 साल से नेट रन रेट में क्यों फिसड्डी है पाकिस्तान? बाबर आजम की टीम का मिस्बाह उल हक ने बताया कड़वा सच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी मैचपाकिस्तान की टीम के आड़े फिर से आया नेट रन रेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम को नेट रन रेट और खराब प्रदर्शन के चलते बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान की टीम को पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप में भी नेट रन रेट के चलते बाहर होना पड़ा था. उस समय भी पाकिस्तान की जगह बेहतर नेट रन रेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ठीक उसी तरह वर्ल्ड कप 2023 में भी नेट रन रेट का मसला जब आया तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के सामने 287 रनों के अंतर से जीत या फिर 15 गेंदों में मैच जीतना था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और पाकिस्तान को बाहर होना पड़ा. अब पाकिस्तान की टीम नेट रन रेट में क्यों फिसड्डी है, इस सवाल का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने बड़ी वजह बताई है.

 

मिस्बाह उल हक़ ने क्या कहा ?

 

पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत में मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि नेट रन रेट में पीछे रहने की सबसे बड़ी वजह ये है कि जब भी हम किसी वनडे सीरीज में जीतते हैं. उसके बाद हमारी कमजोरी क्या रही. इस पर कोई ध्यान नहीं देता है. जीतने के बाद सबकुछ भूल जाते हैं. यानि अगर आप बाइलेटरल सीरीज जीतने के बाद भी खुद के गेम में सुधार नहीं करेंगे तो आपका यही हाल होगा. जब बड़े टूर्नामेंट में आपकी कमजोरियां एक के बाद एक करके सामने आ जाएंगी.

 

 

मिस्बाह ने आगे कहा कि जब पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी अच्छी चल रही थी. तब किसी ने पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि टीम जीत रही थी. जबकि बड़े टूर्नामेंट में अब तेज गेंदबाज नहीं चली तो स्पिन गेंदबाजी से ही हम कुछ नहीं कर सके और वह सबसे बड़ी कमजोरी बनी. इसलिए हमें इसके प्रोसेस को लगातार फॉलो करना है और जीत के बावजूद कमियां निकालकर उनमें सुधार करते रहना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड कप के बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों पर बोला तगड़ा हमला, कहा- उनमें कलह, अंदरुनी खींचतान होती है

World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ चला रोहित का बल्ला तो टूट जाएंगे ये 7 बड़े रिकॉर्ड, सचिन भी छूट जाएंगे पीछे