करीब चार साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) एक सवाल के जवाब को लेकर काफी चर्चा में हैं. पाकिस्तान की तरफ से साल 2019 में पिछला मैच खेलने वाले बल्लेबाज शहजाद चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में ब्रैड पिट उनकी भूमिका निभाएं. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो किस हॉलीवुड एक्टर को बायोपिक में उनका रोल निभाने के लिए चुनेंगे.
शहजाद ने बिना घबराहट के इस सवाल के जवाब में दिग्गज अभिनेता ब्रैड पिट का नाम लिया. उनके इस इंटरव्यू का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहमद शहजाद का कहना है कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो वो ब्रैड पिट को अपनी भूमिका के लिए चुनेंगे.
शहजाद का करियर
शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 982 टेस्ट रन, 2605 वनडे और 1471 टी20 रन हैं. वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. पिछले साल दिसंबर में शहजाद ने पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ने का ऐलान किया था. उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना था, जिसके बाद उन्होंने लीग छोड़ दी.