एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को बुरी तरह 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. इतना ही नहीं भारत की ये पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भी बनी. इस जीत के बाद सोशल मीडिया में जहां चारों तरफ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पाकिस्तान टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने इस हार को उनकी टीम के लिए गिफ्ट बता डाला है.
इस हार ने हमें नींद से जगा दिया
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग करने वाले ग्रांट ब्रैडबर्न ने भारत के खिलाफ हार के बाद कहा कि हमारे लिए ये हार टीम की नींद उड़ा देने वाली है. क्योंकि पिछले तीन महीने से शायद ही हमारी टीम हारी है. इस लिहाज से भारत के खिलाफ मिली हार वर्ल्ड कप 2023 से पहले हमारे लिए सकरात्मक साबित हो सकती है.
ये हार गिफ्ट जैसी
पाकिस्तानी कोच ने आगे मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों और उनकी टीम के खिलाफ खेलने का बहुत ही कम मौक़ा मिलता है. पिछले तीन महीने से हम क्रिकेट खेल रहे थे और शायद ही हारे हैं. इसलिए भारत के खिलाफ हार हमारे लिए एक रिमाइंडर की तरह है. इससे सीख लेनी होगी और हमें हर दिन बेस्ट देने के लिए खुद को तैयार रखना होगा. भारत के खिलाफ हार सही मायने में हमारे लिए एक गिफ्ट की तरह है. क्योंकि पिछले दो दिनों में हमने वाकई कुछ भी नहीं किया.
ये भी पढ़ें :-