T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पाकिस्तान टीम पर ग्रुप स्टेज से जहां बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपनी धाकड़ तेज गेंदबाजी और बल्ल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले आमिर जमाल ने अब अमेरिका से मिलने वाली हार के बाद होने वाले दर्द को बयां किया है. उनका मानना है कि वह उस रात ठीक से सो तक नहीं सके थे.
आमिर जमाल ने क्या कहा ?
आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में सबको जहां अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी का जलवा दिखाया. वहीं बल्ले से भी कमाल किया. लेकिन पाकिस्तान के लिए अभी तक छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 88 रन बनाने और दो विकेट चटकाने वाले जमाल वर्ल्ड कप वाली टीम में जगह नहीं बना सके. इस तरह बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जब अमेरिका से पहले मैच में हार मिली तो जमाल ने पाक पैसन डॉट नेट पर बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup: पाकिस्तान को अमेरिका और भारत से शिकस्त खाने पर बड़ा नुकसान, हाथ से निकल गए इतने लाख रुपये
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड को बाहर करने के लिए स्कॉटलैंड से क्या जानबूझकर हारेगा ऑस्ट्रेलिया? हेजलवुड के कमेंट के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान